झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के सचिव नागेन्द्र नाथ सिन्हा एनआरएलएम एवं रूर्बन मिशन के अंतर्गत गतिविधियों का जायजा लेने के उद्देश्य से दो दिवसीय झारखंड भ्रमण के दौरे पर हैं

ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के सचिव नागेन्द्र नाथ सिन्हा एनआरएलएम एवं रूर्बन मिशन के अंतर्गत गतिविधियों का जायजा लेने के उद्देश्य से दो दिवसीय झारखंड भ्रमण के दौरे पर हैं दौरे के प्रथम दिन आज उन्होंने पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला प्रखंड पहुंच कर एनआरएलएम एवं रूर्बन मिशन की गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान मनीष रंजन सचिव ग्रामीण विकास विभाग झारखण्ड, राजेश्वरी बी मनरेगा आयुक्त झारखंड, जिला उपायुक्त सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन,नैंसी सहाय सीईओ जेएसएलपीएस झारखण्ड मौजूद रहीं
क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले उन्होंने घाटशिला प्रखंड के कशीदा पंचायत अंतर्गत तमकपाल में प्रधानमंत्री आवास के लाभुक कल्याणी पात्र का गृह प्रवेश कराते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी, मौके पर लाभुक को जिला प्रशासन की ओर से कुछ घरेलू उपयोग के सामान भी उपहार स्वरूप भेंट किया गया । भ्रमण के दौरान उन्होंने प्रखंड के काशीदा गांव की महिलाओं द्वारा संचालित पफ्ड राइस (मुड़ी) उत्पादन केंद्र पहुंचकर महिलाओं से उनके व्यवसाय की जानकारी ली। क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उत्तर पावड़ा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन के तहत नव निर्मित मार्केट कॉम्प्लेक्स का भी निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की जानकारी ली। काशीदा में समुदाय संचालित प्रशिक्षण केंद्र (CMTC) पहुंचकर उन्होंने जन-प्रतिनिधियों एवं संकुल संगठन की महिलाओं से बातचीत की। श्याम प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अंतर्गत चेंगजोड़ा गाँव में माझी रामदास टुडू विरासत पर्यटन स्थल का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि हेरिटेज विलेज में संथाली सँस्कृति को ग्रामीण संस्कृति व ग्रामीण परिवेश के साथ जोड़कर विकास की परिकल्पना की गई है ताकि शहरी क्षेत्र के लोग पर्यटन के उद्देश्य से आएं तो वे ग्राम्य जीवन, यहां के जनजाति निवासी के खान पान का अनुभव कर सकें, सांस्कृतिक गतिविधि व उनकी कला तथा आर्किटेक्चर को जानें।
घाटशिला प्रखंड के काशीदा गाँव में श्री सिन्हा श्याम प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अंतर्गत पफ्ड राइस (मुड़ी) उत्पादन कर रही महिलाओं के उत्पादन केंद्र पहुँचे। महिलाओं से उनकी आजीविका की समस्त जानकारी लेते हुए उन्होंने उत्पादन प्रक्रिया से लेकर बिक्री तक की सारी प्रक्रियाओं को समझा। पलाश ब्रांड के अंतर्गत उत्पादित मुड़ी उत्पादन एवं महिलाओं की उद्यमिता को सराहते हुए उन्होंने स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने के निर्देश दिए
भ्रमण के दौरान CMTC सामुदायिक संचालित प्रशिक्षण केंद्र में एन. एन. सिन्हा सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जन-प्रतिनिधियों एवं सखी मंडल की महिलाओं से बातचीत की। चर्चा के दौरान उन्होंने जन-प्रतिनिधियों एवं सखी मंडल की महिलाओं से गाँवों में विकास की पहुँच को हर परिवार तक पहुँचाने का आह्वाहन किया। गाँवों में स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ाने पर ज़ोर देते हुए उन्होंने प्रतिनिधियों से सरकार की योजनाओं को हर ज़रूरतमंद तक पहुँचाने की बात कही।काशीदा संकुल संगठन की महिलाओं से बात करते हुए उन्होंने महिलाओं से उनके आजीविका के साधनों के बारे में जानकारी ली। महिलाओं से आजीविका मिशन के अंतर्गत प्राप्त होने वाले वित्तीय सहायता राशि एवं क्रेडिट लिंकेज के बारे में भी चर्चा करते हुए उन्होंने समूह के माध्यम से हर संभव वित्तीय मदद प्राप्त कर अपनी आजीविका बढ़ाने की बात कही। काशीदा आजीविका संकुल संगठन की महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने महिलाओं को दो से ज़्यादा आजीविका से जुड़ने की सलाह दी। बीमा कराएं अभियान के अंतर्गत उन्होंने संकुल संगठन की महिलाओं को अपने गाँवों में बीमा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की बात कही। संकुल संगठन की महिलाओं ने आजीविका मिशन के ज़रिए उनके जीवन में आये बदलाव के अनुभवों को भी सचिव से साझा किया। काशीदा गाँव की ही कमला देवी ने समूह से उनके जीवन में आये बदलाव को बताते हुए कहा, “समूह के माध्यम से हम महिलाओं को अपनी एक पहचान मिली है। आज मैं संकुल में लेखपाल के रूप में कार्य कर रही हूँ। साथ ही खेती के ज़रिए भी अच्छी आमदनी कर रही हूँ जिससे आज मैं सामाजिक और आर्थिक, दोनो तरह से सशक्त हूँ।”
दीदियों के अनुभवों को सुनते हुए सचिव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उपस्थित संकुल संगठन की महिलाओं से गाँव की हर ज़रूरतमंद महिला को सखी मंडल से जोड़कर हरसंभव सहयोग देने की अपील की।
प्रखंड के हीरागंज गांव स्थित बुरुडीह डैम पहुंचकर ग्रामीण विकास मंत्रालय सचिव एन एन सिन्हा ने जोहार परियोजना के अंतर्गत मत्स्य-पालन (पेन कल्चर) स्थल भी पहुँचे। हीरागंज महिला उत्पादक समूह की महिलाओं द्वारा बुरुडीह डैम में 15 एकड़ में पेन कल्चर का निर्माण किया गया है, जिसमें महिलाओं ने सचिव के साथ मिलकर दो क्विंटल तीस किलो मछली का चारा डाला । इस पेन कल्चर के ज़रिए हिरागंज उत्पादक समूह की 57 महिलाओं को मत्स्य पालन के ज़रिए आजीविका का साधन प्राप्त होगा। किसान उत्पादक कंपनी के बोर्ड ऑफ मेंबर्स ने श्री सिन्हा के समक्ष अपनी कंपनी द्वारा किये गए अबतक के व्यवसाय का विवरण दिया। महिलाओं के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय, सचिव ने बोर्ड मेंबर्स को व्यवसाय को बढ़ाने के लिए प्रयास करते रहने का सुझाव दिया। उन्होंने महिलाओं को जोहार परियोजना के लक्ष्य को साकार करते हुए कार्य करने के सलाह देते हुए ज़्यादा से ज़्यादा किसानों को परियोजना से जोड़ने की बात कही जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी
दौरे के अंत में एन एन सिन्हा द्वारा धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत आमाडूबी ग्राम स्थित हेरिटेज विलेज का भ्रमण किया गया। मौके पर उन्होंने 12 लाभुकों को पीएम आवास की चाभी, 10 आवास प्लस के लाभुकों को स्वीकृति पत्र, 9 राजमिस्त्री प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया।
पत्रकारों से बातचीत के क्रम में एन एन सिन्हा ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि NRLM और उससे जुड़े कार्यक्रमों में यहां बेहतर कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास में भी अच्छी प्रगति है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को रुर्बन मिशन में ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने जिले के पदाधिकारियों से कहा कि पीएम आवास योजना को सिर्फ घर उपलब्ध कराने का माध्यम न समझें बल्कि गरीबी हटाने का एक मौका के रूप में देखें और सभी प्रकार की योजनाओं से अभिसरण करके लाभुकों को गरीबी से ऊपर उठाने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हमारे विभिन्न कार्यक्रमों से जितने भी लोग जुड़े हैं, खासकर स्वयं सहायता समूहों से, तो उनमें से प्रत्येक व्यक्ति के आजीविका का विस्तार हो। एक आजीविका पर निर्भर हैं तो दो करें, दो कर रहे हों तो तीन करें, संगठित हो साथ ही जो आजीविकायें हैं उनका विकेंद्रीकरण बहुत आवश्यक है। पशुपालन, बागवानी, मत्स्य पालन जैसी कई योजनाएं हैं जो आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान करती हैं।उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा की जो योजनाएं हैं उन्हें अपने कार्यक्रमों के साथ जोड़कर लाभ दिलाने का प्रयास है। अच्छी बात है कि ग्राम पंचायत विकास की जो योजना बन रही है उसमें प्रत्येक परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, निदेशक एनईपी, निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी, एसडीएम घाटशिला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी घाटशिला, प्रखंड विकास पदाधिकारी धालभूमगढ़ व अंचल अधिकारी धालभूमगढ़ तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
*=============================*
*=============================*
शहरी क्षेत्र में 26 व ग्रामीण मेंं 110 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन व वॉक इन दोनों वहीं ग्रामीण क्षेत्र के टीका केंद्रों में सिर्फ वॉक इन मोड में टीकाकरण होगा

पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को शहरी क्षेत्र में 26 सेंटर वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 110 टीका केंद्रों में टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम सेशन साईट में 3500 डोज कोविशील्ड व 300 डोज कोवैक्सीन सिर्फ वॉक इन मोड में दिए जाएंगे तथा शहरी क्षेत्र के अन्य सभी सेंटर वॉक इन व ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग दोनों माध्यम से सन्चालित किये जायेंगे। आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लॉट खोला जाएगा। cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के सभी टीका केंद्र में वॉक इन मोड में टीकाकरण होगा। जिलेवासियों से अपील है कि टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए टीका लेना सुनिश्चित करेंगे ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो। कोरोना संक्रमण प्रसार के रोकथाम हेतु अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें साथ ही अपने नजदीकी टीका केंद्र पर जाकर कोविड टीका अवश्य लें।
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज रात 09:00 बजे से स्लॉट खोला जाएगा
*=============================*