झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गम्हरिया में पंकज स्टोर के बगल में सर्विस रोड पर जी के सी रोड कम्पनी द्वारा जो रोड बनाई गयी है इंजीनियरों के द्वारा सुरक्षा के प्रति ध्यान नहीं दिया गया है

सरायकेला खरसावां– सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया में पंकज स्टोर के बगल में सर्विस रोड पर जी के सी रोड कम्पनी द्वारा जो रोड बनाई गयी है इंजीनियरों के द्वारा सुरक्षा के प्रति ध्यान नहीं दिया गया है,इस भीड़ भाड़ वाला घनी आबादी वाला क्षेत्र में इस तरह का खतरनाक कार्य करने को लेकर इंजीनियर पर कार्रवाई करने की जरूरत है कल रात्रि एक महिला जो अपने बच्चों के साथ बाजार आयी हुई थी अचानक उस रोड पर बने गड्ढे मे गिर गई बड़ा हादसा होते टल गया उस महिला का पैर उस रोड में बने हुए गड्ढे मे पुरी तरह घुटने तक घुस गया पैर टूट जाता लेकिन बच गयी महज पंकज क्लॉथ स्टोर से पश्चिम कदम की दूरी पर कांड्रा आदित्यपुर रोड के दाहिने ओर यह खतरनाक जोन् बना हुआ है,पहले भी कई लोग इसमें गिरे होंगे,और भविष्य में भी इसमें गिर कर हादसा होने की संभावना बनी रहेगी इस पर जाँच करवाने और इसको सुधार करने की जिम्मेदारी जिला प्रसासन की है और इस तरह की बिना सूझ बुझ किये गये कार्य को कराने वाले पर कार्रवाई की भी आवश्य्कता है, ताकि भविष्य में काम् करने से इस तरह की जान से खिलवाड़ करने वाला गलती की संभावना नहीं रहे