झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गम्हरिया बलरामपुर की रहने वाली अन्नपूर्णा देवी के साथ वहीं की रहने वाली मालती मांझी ने 30/50 का जमीन देने के नाम पर एक लाख आठ हजार रुपए ले लेने का मामला प्रकाश में आया है

सरायकेला खरसावां: सरायकेला खरसावां जिला गम्हरिया बलरामपुर की रहने वाली अन्नपूर्णा देवी के साथ वहीं की रहने वाली मालती मांझी ने 30/50 का जमीन देने के नाम पर एक लाख आठ हजार रुपए ले लेने का मामला प्रकाश में आया है और अन्नपूर्णा से रुपया लेकर घर भी बनवा दिया लेकिन उस जमीन का रजिस्ट्री नहीं किया है,सूत्रों के अनुसार उक्त जमीन सरकारी है, इसलिए उक्त जमीन का रजिस्ट्री नहीं करा पा रही है यह एक जालसाजी का मामला है अन्नपूर्णा से और रुपया लेने का दबाब बनाया जा रहा है,जो की गौरकानूनी है इसकी सूचना अन्नपुर्णा ने गम्हरिया थाना में पूर्व में भी दी थी पुनः आज 27 सितंबर को मालती मांझी अपने साथ करीब 30 -40,लोगों को लेकर आयी और चार दिवारी तोडबा दी, कुंआ में मिट्टी और करीब दो गाड़ी काम के लिए ईटां मंगवाया गया था जिसको की कुंआ में डालकर नुकसान करवा दिया गया अन्नपुर्णा के साथ मारपीट किया गया उसके घर से 15000रु,पासबुक,और गले में से सोने का चेन करीब 40000 रु के कीमत का था उसे भी छीनकर ले लिया और इस प्रकार से इस घटना का अंजाम दे दिया इस तरह की घटना का जो भी अपराधी अंजाम देने वाले हैं उन सभी लोगों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए