झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गलत इलाज से रोहित के हाथ के टेढा होने का खतरा टला, टीएमएच में ग्यारह वर्षीय रोहित के हाथ का हुआ सफल ऑपरेशन

गलत इलाज से रोहित के हाथ के टेढा होने का खतरा टला, टीएमएच में ग्यारह वर्षीय रोहित के हाथ का हुआ सफल ऑपरेशन

जमशेदपुर :मानगो समता नगर के रहने वाले संतोष ठाकुर के ग्यारह वर्षीय बेटे रोहित ठाकुर का गलत इलाज कर देने के कारण हाथ टेढ़ा हो गया था. भाजपा नेता विकास सिंह के सहयोग से रोहित के हाथ का टीएमएच के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसे ठीक किया है. डॉक्टरों का दावा है कि रोहित का हाथ पूरी तरह से ठीक हो जायेगा. लेकिन प्लास्टर कटने के बाद ही स्पष्ट होगा कि रोहित का हाथ कितना सही हो पाया है. जानकारी हो कि डॉ. मो. आलम की गलती की वजह से रोहित का हाथ टेढा हो गया था. तीन महीने से रोहित दर्द के मारे सो नहीं पा रहा था. माता पिता को उसके टेढ़े हाथ की चिंता सता रही थी. उन्हें कोई रास्ता नहीं दिख रहा था. ऐसे में रोहित के माता-पिता ने भाजपा नेता विकास से संपर्क किया.
भाजपा नेता विकास सिंह ने थाने में मामले की शिकायत की साथ ही इलाज कराने का बीड़ा उठाया था. टाटा मुख्य अस्पताल में रोहित को भर्ती करवाया. भर्ती कराने के बाद रोहित का ऑपरेशन टाटा मुख्य अस्पताल के डॉक्टरों ने किया. रोहित का ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा. डॉक्टरों ने रोहित के परिजनों को बताया कि आपका बेटा का हाथ अब पहले जैसा हो जाएगा. आज टाटा मुख्य अस्पताल से रोहित को छुट्टी दे दी गई. छुट्टी के समय भाजपा नेता विकास सिंह टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे विकास सिंह को देखते ही रोहित के माता पिता भावुक होकर रोते हुए कहा कि आपने मेरे बेटे को दोबारा जन्म दिया है विकास सिंह रोहित को स्वयं अपनी कार में बैठा कर उसके माता-पिता के साथ उसके आवास में पहुंचाने का कार्य किया. रोहित को डॉक्टरों ने दो महीने आराम करने को कहा है . विकास सिंह ने कहा कि ईश्वर की कृपा सही सब हो पाया है. रोहित को आगे भी किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका भी ख्याल रखा जाएगा.