झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जुगसलाई नगर परिषद के झारखंड और पूर्वी भारत में प्रथम आने पर सफाई कर्मियों का अभिनंदन समारोह

दलित समाज ने साफ सफाई कर भारत देश को सोने की चिड़िया बनाने का काम किया : मंगल कालिंदी
सफाई कर्मचारियों के सम्मान में अभिनंदन सह संकल्प समारोह में शामिल हुए विधायक मंगल कालिंदी और उपायुक्त सूरज कुमार

जमशेदपुर:स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में जुगसलाई नगर परिषद को झारखंड एवं पूर्वी भारत में प्रथम स्थान आने के अवसर पर जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव के द्वारा सफाई कर्मचारियों के सम्मान में अभिनंदन सह संकल्प समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी और जिला के उपायुक्त सूरज कुमार उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को मोमेंटम और शॉल देकर सम्मानित किया गया और उनके बीच कंबल वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक मंगल कालिंदी ने उपायुक्त सूरज कुमार और जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी जे पी यादव को प्रथम स्थान लाने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि दलित समाज ने साफ सफाई कर भारत देश को सोने की चिड़िया बनाने का काम किया है जिसके लिए उनकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है और विधायक ने कहा कि उपायुक्त सूरज कुमार के द्वारा जल्द जिले में कचरा साफ करने की क्षमता का प्लांट लगाया जाएगा। साथ ही उन्होंने विशेष पदाधिकारी जे पी यादव से कहा कि इसी प्रकार वह जुगसलाई की सेवा में लगे रहे ताकि जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र को आने वाले दिनों में और बेहतर बनाया जा सके।