झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ग़रीबों की दुआओं में बहुत ताक़त – काले

ग़रीबों की दुआओं में बहुत ताक़त – काले

# हर हर महादेव के जयघोष से गुंज रहा शहर

# काले ने जरुरतमंद बुजुर्गों में कंबल सेवा करके लिया आशीर्वाद

जमशेदपुर : ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से निरंतर कंबल वितरण अभियान जारी रखते हुए। संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में शहर के बाराद्वारी के देवनगर स्थित सुभाष आश्रम, सर्वोदय आश्रम, राजेन्द्र आश्रम, सरदार पटेल आश्रम, कस्तूरबा आश्रम (ए), कस्तूरबा आश्रम (बी), विवेकानंद आश्रम , शास्त्री आश्रम, प्रेम आश्रम, सीतारामडेरा के स्लेग रोड स्थित नेहरू कालोनी आदि क्षेत्रों में जरुरतमंद बुजुर्गों में कंबल सेवा करके आशीर्वाद लिया
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि ग़रीबों की दुआओं में बहुत ताक़त होती है और प्रत्येक को यथा संभव सेवा का प्रयास करना चाहिये उन्होंने कहा कि हर हर महादेव सेवा संघ परिवार अपने सामाजिक दायित्व के प्रति सजग है जिसके तहत प्रत्येक वर्ष की तरह कंबल बांटने व अन्य सामाजिक कार्य करता है साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपनी सेवा कार्य को आने वाले समय में और भी बड़े पैमाने पर करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाया जा सके संस्था की ओर से आम लोगों को लाभ मिले इसका प्रयास रहता है।
इस मौके पर स्थानीय कमेटी देवनगर से राजू गोप, मनोज राय, महावीर, बिदेशी, श्यामपदों गोप, जय, संगशी, अमित बाग, शंकर, मनु ढोके, आकाश स्लेग रोड से कोला मुखी, बंटी रजक, सुरज भुईयां, सतरु कच्छप, बिक्रम बिरला, शंकर भुइयां एवं हर हर महादेव सेवा संघ परिवार से पप्पू राव, जूगुन पांडे, प्रिंस सिंह, विभाष मजुमदार, सरबजीत सिंह टोबी, सौरव चटर्जी, पिंटू भिरभरिया एवं अन्य मौजूद रहे।