झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टांगराईन में युवा का महिला नेतृत्व सम्मेलन समानता लाने की शुरुआत घर से करें : वर्णाली

टांगराईन में युवा का महिला नेतृत्व सम्मेलन
समानता लाने की शुरुआत घर से करें : वर्णाली

जमशेदपुर।सामाजिक संस्था युवा (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) के तत्वावधान में संचालित कार्यक्रम विमेन गेमिंग ग्राउंड के तहत प्रखंड स्तर पर एक दिवसीय युवा महिला नेतृत्व सम्मेलन का आयोजन टांगराईन में किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन युवा संस्था की लड़कियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लड़कियों,महिलाओं ने अब तक के अपने अनुभव, बदलाव, चुनौतियों को साझा किया। इस दौरान चांदपुर पंचायत समिति सदस्य मंजू सरदार ने कहा कि युवा संस्था से जुड़ कर पोटका की लड़कियों, महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। खुद बदलें, अपनी सोच बदलें और जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज मजबूत करे। गंगाडीह पंचायत समिति सदस्य उर्मिला ने कहा कि युवा संस्था से जुड़ कर अपने डर को हराया है और पूरे पंचायत में नेतृत्व कर पा रही हूं। जसिंता सरदार, माला मंडल,निरोला सरदार, खुशी मंडल, अंजली पात्रों, प्रियंका सरदार, मुगनी मुंडा, सुतोरा भगत , रीना सरदार इत्यादि ने अपने अनुभव बताए कि कैसे अब उनके जीवन में बदलाव आए और वे रूढ़िवादी चुनौतियों को तोड़ कर आगे बढ़ रही है। युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समानता लाने की शुरूआत घर से करें घर के कामों में भी पुरुषों की भागीदारी करें हर भेदभाव और अंतर को दूर करें अपने जीवन में नई योजनाओं, कामों को पूरा करने का स्वयं निर्णय लें और आगे बढ़ते जाएं विभिन्न पंचायतों से शामिल लड़कियों ने नृत्य के माध्यम से भी अपनी आजादी के अभिव्यक्ति को पेश की कार्यक्रम का संचालन अनिशा सरदार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अंजली पात्रो ने किया।