झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

घाटशिला सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में आज संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2022 अंतर्गत बी.एल.ओ.पर्यवेक्षक के साथ समीक्षात्मक बैठक अनुमण्डल सभागार में आहुत किया गया

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 45- घाटशिला (अ.ज.जा.)-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी घाटशिला सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में आज
संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2022 अंतर्गत बी.एल.ओ.पर्यवेक्षक के साथ समीक्षात्मक बैठक अनुमण्डल सभागार में आहुत किया गया
घाटशिला प्रखण्ड अंतर्गत भाग संख्या एक से 121 तक के सभी बीएलओ पर्यवेक्षक द्वारा निर्वाचन से संबंधित कार्यों की समीक्षा किया गया। समीक्षा के दौरान ऐसे कुल 38 बूथों में प्रपत्र-6 की संख्या 20 से भी कम पाया गया। अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा सभी पर्यवेक्षक को कड़ी चेतावनी देते हुए सभी बूथों पर 20-40 प्रपत्र-6 गरूड़ा ऐप के माध्यम से यथाशीघ्र प्रविष्टि करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आवंटित बूथों पर स्वंय उपस्थित रहकर बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन कार्य के दौरान छुटे हुए अहर्त्ताधारी की पहचान करते हुए उनसे प्रपत्र-6 प्राप्त कर गरूड़ा ऐप के माध्यम से प्रविष्टि कराने हेतु एवं सभी पर्यवेक्षकों को प्रतिदिन अपने आवंटित बूथ के बीएलओ द्वारा की जा रही कार्यो का अनुश्रवण करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक के दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, घाटशिला, प्रधान लिपिक आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे।
*=============================*