झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आज बालक मध्य विद्यालय एम ई स्कूल, वार्ड नंबर 5, जुगसलाई में सुबह 11.00 बजे से 3.00 बजे तक उक्त कैंप का आयोजन किया गया था

मुख्य सचिव झारखंड सरकार एवं नगर विकास एवं आवास विभाग रांची के निर्देश के आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव जुगसलाई नगर परिषद के आदेशानुसार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 16.11.2021 से 28.12.2021 तक की अवधि में सभी जिलों में “आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है
इस कार्यक्रम के तहत 16.11.2021 से 28.12.2021 तक की अवधि में सप्ताह में एक दिन जुगसलाई क्षेत्रार्न्तगत अलग-अलग जगह पर कैंप लगाकर आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देनी है।
साथ ही नया राशन कार्ड स्वीकृत करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करना है, आयोग्य लाभान्वितों को राशन कार्ड सरेंडर करने हेतु प्रेरित करना, नए लाभान्वितों को पेंशन का लाभ स्वीकृत करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करना, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के अंतर्गत श्रमिकों को जॉब कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त करना, ई-पोर्टल पर श्रमिकों का निबंधन, होल्डिंग टैक्स एवं पानी का टैक्स जमा करवाना, बिजली से संबंधित शिकायत दर्ज कराना, इत्यादि कार्य किया जाना है।
अतः आज बालक मध्य विद्यालय एम ई स्कूल, वार्ड नंबर 5, जुगसलाई में सुबह 11.00 बजे से 3.00 बजे तक उक्त कैंप का आयोजन किया गया था।
इस कैंप में 54 श्रमिकों का निबंधन ई पोर्टल में कराया गया, 31 पेंशन फॉर्म प्राप्त किया गया एवं रूपए 12,311/- होल्डिंग टैक्स / यूजर्स टैक्स /ट्रेड लाइसेंस जमा करवाया गया, 5 लोगों को सोना सोबरन धोती साड़ी लूंगी योजना के तहत योजना का लाभ प्राप्त हुआ, 18 लोगों का राशन कार्ड से संबंधित कंप्लेन लिया गया एवं एक बिजली विभाग से संबंधित शिकायत लिया गया।
इस कार्यक्रम में नगर मिशन प्रबंधक, सामुदायिक संगठनकर्ता, सामुदायिक संसाधनकर्ता, सफाई पर्वेक्षक, स्पैरो सॉफ्टटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि एवं प्रज्ञा केंद्र के प्रतिनिधि शामिल हुए।
*=============================*