झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

घाटशिला प्रखंड प्रशासन द्वारा अति सुदूर पंचायत कालचिति के डायनमारी ग्राम में एक विशेष कैंप लगाया गया

घाटशिला प्रखंड प्रशासन द्वारा अति सुदूर पंचायत कालचिति के डायनमारी ग्राम में एक विशेष कैंप लगाया गया । इस कैंप में विधायक घाटशिला रामदास सोरेन शामिल हुए । मौके पर सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा जन समस्याओं का निष्पादन किया गया । इस दौरान किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण, मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण, पेंशन, आवास स्वीकृति पत्र दिया गया । साथ ही वैक्सीनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया ।
गौरतलब है कि सुदूर क्षेत्र में होने के कारण डायनमारी ग्राम के लोग महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते थे जिस कारण प्रखंड प्रशासन द्वारा एक सकारात्मक पहल करते हुए यहां कैंप लगाया गया । इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव, अंचलाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार पारीक आदि उपस्थित थे ।
*=============================*