झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी ने सीटीसी स्वासपुर कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी अमर कुमार द्वारा आज मुसाबनी स्थित सीटीसी, स्वासपुर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेंटर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मचारियों से संक्रमितों लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उनका समुचित देखभाल का निर्देश दिया । मेडिकल टीम द्वारा आज सैम्पल कलेक्शन का कार्य किया जा रहा था, मेडिकल टीम को अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए सैंपल लेने की बात कही। साथ ही कोविड नियत्रंण कक्ष स्वासपुर के कम्प्यूटर ऑपरेटर देवव्रत दास एवं विजय कुमार से सीटीसी कोविड केयर सेंटर शुरू होने से लेकर अबतक का डाटा के बारे मे जानकारी प्राप्त की । सफाई कर्मियों को सीटीसी परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निदेशित किया गया।

सी.एच.ओ को स्पष्ट रूप से निदेशित किया गया कि डिस्चार्ज की सूची प्रतिदिन अद्यतन करके रखना है तथा डिस्चार्ज के समय संबंधित व्यक्ति को डिस्चार्ज पेपर के साथ-साथ होम क्वराटांइन का स्टांप अनिवार्य रूप से लगायें। संक्रमित लोगों के आगमन एवं डिस्चार्ज की सूची ससमय ऑनलाइन प्रविष्ट करने का निर्देश दिया गया। सी.टी.सी में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस कर्मी, मेडिकल स्टाफ, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सफाई कर्मी आदि को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नियमित हाथों को सैनिटाइज करने, मास्क का प्रयोग एवं सामाजिक दूरी के नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया गया।