झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भालूबासा मिस्टी इन होटल में पूर्व राष्ट्रपति का श्रद्भांजलि सभा का आयोजन किया गया

जमशेदपुर: भालुबासा में कांग्रेसियों द्वारा भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी का श्रद्धांजलि सभा आज भालुबासा स्थित मिस्टी इन होटल के बैंकट हॉल में भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस सभा की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोहर सिंह के द्वारा किया गया और कार्यक्रम का संचालन झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव विजय यादव ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि हमें गर्व है कि हम उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं जिस पार्टी का नेतृत्व स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी ने किया प्रणव मुखर्जी की जीवनी एक साधारण परिवार से शुरू हुई शिक्षा के बाद उन्होंने अपना कार्यकाल एक क्लर्क के रूप में प्रारंभ किया और एक क्लर्क से राष्ट्रपति तक का सफर यह साबित करता है कि यदि आपमें इच्छा शक्ति है आपमें कार्यकुशलता और क्षमता है तो गरीबी आपके सफलता के रास्ते का रोड़ा नहीं बन सकती , प्रणव मुखर्जी के नेतृत्व का लोहा विरोधी भी मानते थें इसका प्रमाण है कि आर एस एस ने अपने राष्ट्रीय समागम का मुख्य अतिथि स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी को बनाया जिस आर एस एस के विचारधारा का उन्होंने जीवन भर विरोध किया , ऐसे महानुभाव के जीवन पर बहुत कुछ कहना सूरज को दिया दिखाने के समान है कार्यक्रम को वरीय कांग्रेसी नेता सामंतों कुमार , कोल्हान प्रवक्ता अतुल गुप्ता , वरीय कांग्रेसी नेता शैलेंद्र सिंह चंदेल , जिला महासचिव राजेश चौधरी , जिला महासचिव शैलेंद्र सिंह , जिला प्रवक्ता लड्डू पांडे , इत्यादि ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय घोष , अमित पाण्डेय , सुशील घोष , बापी मंडल , धीरज कुमार , त्रिनाथ, नारायण मुखी , मनोज सिंह , कृष्णा शाह , अभिनीत यादव इत्यादि मुख्य रूप से शामिल थे ।