झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

घाघीडीह सेन्ट्रल जेल व घाटशिला जेल में कैदियों के बीच ऑनलाइन सेशन लिया गया

घाघीडीह सेन्ट्रल जेल व घाटशिला जेल में कैदियों के बीच ऑनलाइन सेशन लिया गया

जमशेदपुर । डालसा जमशेदपुर द्वारा आज रविवार को घाघीडीह सेन्ट्रल जेल एवं घाटशिला जेल में कैदियों के बीच ऑनलाइन सेशन लिया गया । ऑनलाइन सेशन में सिविलकोर्ट जमशेदपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निशांत कुमार एवं डालसा सचिव नितीश निलेश सांगा ने जेल के बंदियों को विधिक जानकारी दी और उनके अधिकार के बारे में बताया । साथ ही इस ऑनलाइन सेशन में जेल के कैदियों ने अपनी समस्याएं रखी , जिसके निष्पादन का पहल किया गया।
पैन इंडिया अवेयरनेश एण्ड आउटरिच प्रोग्राम के दूसरे दिन डोर टू डोर के माध्यम से काफी लोग लाभान्वित हुए
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नालसा द्वारा आयोजित पैन इंडिया अवेयरनेश एंड आउटरिच प्रोग्राम के दूसरे दिन रविवार को जिले के घाटशिला एवं धालभूम अनुमंडल के ग्रामीण इलाकों में जागरूकता वैन के माध्यम से लोगों का जागरूक किया गया । इसके अलावे डालसा द्वारा गठित 20 टीम के लोग भी ग्रामीण स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को विधिक सेवाएं व विधिक जानकारी देकर फ्री लीगल ऐड के बारे में जानकारी दिये और डोर टु डोर जाकर लोगों की समस्याएं भी सुनी और उसका समाधान किया गया । इस कार्य में डालसा के पारा लिगल वोलंटियर्स एवं पैनल लॉयर तथा लॉ कॉलेज के छात्र भी टीम में शामिल हैं । यह अभियान आगामी 14 नवम्बर तक चलाया जायेगा।