झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गढ़वा में सुरक्षाबलों की ज्वाइंड टीम को धमाके से उड़ाने की बड़ी साजिश विफल नक्सली प्रतिरोध दिवस में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में

गढ़वा में सुरक्षाबलों की ज्वाइंड टीम को धमाके से उड़ाने की बड़ी साजिश विफल नक्सली प्रतिरोध दिवस में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में

गढ़वा: झारखण्ड के गढ़वा जिले में सुरक्षाबलों को नुक़सान पहुंचाने की नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल हो गई है। सुरक्षाबलों के बड़ी टीम को उड़ाने की योजना थी  भंडरिया के बहराटोली में नक्सलियों ने कच्ची सड़क के नीचे टिफिन बम दबा रखा था।मंगलवार की सुबह सुरक्षा बलों की टीम बूढ़ा पहाड़ के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। चौकस सुरक्षाबलों ने समय रहते इसे खोज लिया और सुरक्षाबलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने की साजिश विफल हो गई। इसका वजह यह बताया जा रहा है कि जब बम को डिफ्यूज किया गया तो इसके विस्फोट से आसपास के क्षेत्र में दहशत कायम हो गई।पुलिस नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग अभियान जारी रखे हुए है।
पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक बूढ़ा पहाड़ इलाके में नक्सली कैंप को नष्ट करने के लिए सीआरपीएफ 172 बटालियन और झारखंड पुलिस का संयुक्त अभियान छेड़े हुए हैं।इसी दौरान मंगलवार की सुबह सर्चिंग अभियान के दौरान कच्ची सड़क के नीचे दबा कर रखे गए टिफिन बम पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
बता दें कि झारखंड बिहार में नक्सलियों ने नक्सली रीजनल कमांडर प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी के बेहतर इलाज सहित कई मांगों को लेकर प्रतिरोध सप्ताह मना रहे हैं।इस दौरान बराकर नदी पर बने पुल, गिरिडीह जिले में अनुमानतः करोड़ों के टावर और वाटर सप्लाई ट्रांसफार्मर को आईईडी विस्फोट कर उड़ा दिया है। जिससे नक्सलियों के मंसूबे साफ झलक रहे हैं।