झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एसवीईईपी  कोषांग अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन

एसवीईईपी  कोषांग अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन एसवीईईपी एवं एमईडीआईए /एमसीएमसी कोषांग के पदाधिकारी प्रशिक्षण के द्वारा दी गयी जानकारी

जमशेदपुर- आज  मास्टर ट्रेनर  तरुण कुमार के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में एसवीईईपी /एमईडीआईए /एमसीएमसी से सम्बंधित पदाधिकारी को निर्वाचन से सम्बंधित प्रशिक्षण दिए गए। उक्त प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर  तरुण कुमार के द्वारा एन0आर0 प्लस टू उच्च विध्यालय, सरायकेला में दिया गया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों एसवीईईपी  के अंतर्गत होने वाले गतिविधियों एवं एसवीईईपी के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं संबंधित सभी प्रपत्र सही तरीके से भरने की जानकारी दी गई।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बताया कि स्वीप के क्षेत्र में और बेहतर काम किस तरह से कर सकते हैं और कौन-कौन सी कार्ययोजना बनाने की जरूरत है, इसके बारे में भी विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करना हमारा मुख्य उद्देश्य है उन्होंने प्रशिक्षण के क्रम में बताया कि आपके निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन प्रणाली को लेकर नागरिकों के मन में कोई भ्रांतियां ना हो ,यदि है तो इसे दूर करने के लिए हम सबको सम्मिलित रूप से प्रयास करना होगा. उन तक डोर-टू-डोर,सोशल मीडिया, माईकिंग,समाचार पत्र,पोस्ट,नुक्कड़ नाटक एलईडी वैन के द्वारा भी लोगों को जागरूक करना है।