झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राज्य स्तरीय विधिक सेवा प्राधिकरण सह सशक्तिकरण शिविर के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

राज्य स्तरीय विधिक सेवा प्राधिकरण सह सशक्तिकरण शिविर के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश तथा उपायुक्त ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, तैयारीयों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

सरायकेला खरसावां –  चांडिल प्रखंड अंतर्गत राज्य स्तरीय विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर के सफल आयोजन को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर अब तक किए गए तैयारियों का समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम मे उपायुक्त  रवि शंकर शुक्ला ने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, लाभुकों के आवागमन, कार्यक्रम स्थल पर चलन्त शौचालय, पेयजल, अग्निशमक दल, स्वास्थ्य चिकित्सा दल की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा सभी विभाग के स्टॉल मे पदाधिकारी कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश तथा उपायुक्त ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण तैयारीयों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश  विजय कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने उपायुक्त, उप विकास आयुक्त समेत विभिन्न विभागीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौक़े पर उपरोक्त के अलावा परियोजना निदेशक आई टी डी ए, निदेशक आई टी डी ए, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला भु अर्जन पदाधिकारी चांडिल , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे