झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एसकेएम यूनिवर्सिटी के पूर्व डीएसडब्ल्यू गौरव गागुली गिरफ्तार एससीएसटी केस में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने कार्रवाई का आदेश दिया था

एसकेएम यूनिवर्सिटी के पूर्व डीएसडब्ल्यू गौरव गागुली गिरफ्तार एससीएसटी केस में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने कार्रवाई का आदेश दिया था
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के आदेश के बाद पुलिस ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ. गौरव गांगुली को गिरफ्तार कर लिया है. चार दिन पहले ही आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलधर ने पुलिस को चौबीस घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे. हालांकि पुलिस को अधिक समय लग गया.
दुमकाः सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के पूर्व डीएसडब्ल्यू (डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर) डॉ. गौरव गांगुली को मुफस्सिल थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सात जनवरी 2020 को देवघर निवासी राजेश कुमार दास द्वारा दुमका के एससी-एसटी थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वर्तमान समय में गांगुली सेवानिवृत्त हो चुके हैं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के आदेश के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की.
यह मामला घंटी आधारित शिक्षक बहाली से जुड़ा बताया जा रहा है. बताया जाता है घंटी आधारित सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी राजेश कुमार दास ने डीएसडब्ल्यू डॉ. गौरव गांगुली पर जातिसूचक गाली देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. आरोप था कि छह जनवरी 2020 को जब राजेश नियुक्ति के बारे में जानकारी लेने गए तो डीएसडब्ल्यू ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी.
दुमका के एसटी एससी थाने में केस दर्ज होने के दो वर्ष आठ माह बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के आदेश पर पूर्व डीएसडब्ल्यू गौरव गांगुली की गिरफ्तारी पुलिस ने की है. इससे चार दिन पूर्व नौ सितंबर को आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलधर ने इस मामले की सुनवाई करते हुए एसपी के प्रतिनिधि के रूप में गए एसडीपीओ मो. नूर मुस्तफा अंसारी को इस मामले में पूर्व डीएसडब्ल्यू को चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. इसी आदेश पर यह गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल गौरव गांगुली को मंगलवार को गिरफ्तार कर दुमका जेल भेज दिया गया है