झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एनडीआरएफ की टीम कर रही शव की तलाश नहाने के दौरान झील में डूबा था युवक

एनडीआरएफ की टीम कर रही शव की तलाश नहाने के दौरान झील में डूबा था युवक

हजारीबाग के बड़ा झील में नहाने गए 36 वर्षीय दिलीप मल्लिक की डूबने की सूचना मिली है. घटना के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी शव झील से नहीं निकल पाया है. इस बात की सूचना एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई. एनडीआरएफ की टीम पूरे दलबल के साथ हजारीबाग पहुंची है. शव निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

हजारीबाग: जिला के बड़ा झील में नहाने गए 36 वर्षीय दिलीप मल्लिक की डूबने की सूचना गुरुवार को मिली. घटना के बाद भी शव झील से नहीं निकाला जा सका है. इस बाबत अब एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है. एनडीआरएफ की टीम हजारीबाग पूरे दलबल के साथ पहुंची है और शव निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
गुरुवार को बड़ा झील में दिलीप मल्लिक के डूबने की सूचना मिली थी. अब तक शव नहीं निकाले जाने से जिला प्रशासन और आपदा विभाग में एनडीआरएफ की टीम को इस बाबत सूचना दी गई. एनडीआरएफ की टीम रांची से पूरे दलबल के साथ हजारीबाग पहुंची है और शव निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
एनडीआरएफ की टीम का कहना है कि खराब मौसम हो या विकट परिस्थिति हमारे जवान हर मुसीबत से लड़ने को तैयार है. हम लोग बहुत जल्द झील से शव निकाल लेंगे. क्योंकि हजारीबाग में अचानक मौसम ने करवट लिया है और सुबह से झमाझम बारिश हो रही है. ऐसे में एनडीआरएफ के पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि हम लोग बहुत जल्द ऑपरेशन सफलता के साथ पूरा कर लेंगे.


देखें पूरी खबरये भी पढ़ें- हेमंत कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, मंत्रियों के वेतन भत्ता नियमावली में संशोधन
24 घंटे बीत जाने के बाद भी शव का नही चला पतागुरुवार को बड़ा झील में दिलीप मलिक के डूबने की सूचना मिली थी. अब तक शव नहीं निकाले जाने से जिला प्रशासन और आपदा विभाग में एनडीआरएफ की टीम को इस बाबत सूचना दी गई. एनडीआरएफ की टीम रांची से पूरे दलबल के साथ हजारीबाग पहुंची है और शव निकालने के लिए ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है
दिलीप मल्लिक कटिहार का रहने वाला है, उसके दो बच्चे भी हैं. बड़े बेटे की उम्र लगभग 12 साल है और छोटी बेटी का उम्र 10 वर्ष है. पूरा परिवार बड़ा झील के किनारे एक साथ रहता था. शहर में सफाई करने का काम दिलीप मल्लिक करता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि उसे झील में नहाते हुए हुए देखा गया. नहाने के दौरान वह तैरने के लिए झील पर उतरा और वह डूब गया