झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एमएमसीएच के सुपरिटेंडेंट हुए कोरोना पॉजिटिव नए सुपरिटेंडेंट ने प्रभार लेने में जताई असहमति

एमएमसीएच के सुपरिटेंडेंट हुए कोरोना पॉजिटिव नए सुपरिटेंडेंट ने प्रभार लेने में जताई असहमति

एमएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ के एन सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उनकी जगह डॉ. आर डी नागेश को सुपरिटेंडेंट बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के अनुसार डॉ. आर डी नागेश ने सुपरिटेंडेंट का प्रभार लेने में असमर्थता दिखाई है.
पलामू: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(एमएमसीएच) के सुपरिटेंडेंट डॉ के एन सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वे अभी होम आइसोलेशन में हैं. सुपरिटेंडेंट के पॉजिटिव होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सर्जन डॉ. आर डी नागेश को सुपरिटेंडेंट बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने यह प्रस्ताव बुधवार दोपहर सरकार के पास भेजा है.
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के अनुसार डॉ. आर डी नागेश ने सुपरिटेंडेंट का प्रभार लेने में असमर्थता दिखाई है. उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को बताया है कि उनकी उम्र अधिक है और उनके परिवार में कुछ लोग बीमारी से ग्रसित हैं. इसकी वजह से वे प्रभार लेने में असमर्थ हैं. पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और प्रबंधन ने उनसे लिखित रूप से जवाब मांगा है.