झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सूद का पैसा देने को लेकर शुरू हुआ था विवाद, नहीं लौटाया तो गोली मार कर दी युवक की हत्या

सूद का पैसा देने को लेकर शुरू हुआ था विवाद, नहीं लौटाया तो गोली मार कर दी युवक की हत्या

रांची में सूद का पैसा देने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
रांची: राजधानी के गोंदा इलाके में सूद के पैसे को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई.अपराधियों ने युवक को कनपट्टी में गोली मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम कमल कुमार है और वह पंडरा ओपी क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी का नाम राहुल है और वह पंडरा के फ्रेंड्स कॉलोनी का रहने वाला है. उसके के पास देसी कट्टा के अलावा चाकू और अन्य सामान बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी राहुल और कमल दोनों डैम साइड में शराब पी कर रहे थे. इसी दौरान कमल ने राहुल से ब्याज का पैसा देने को लेकर बात की. उसने दवाब बनाया तो विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान राहुल ने पिस्टल निकाला और कमल को एक गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए. लोगों को देखकर राहुल भागने लगा. तभी लोगों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. लोगों ने राहुल को गोंदा पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कमल सूद पर पैसा देने का धंधा करता था. उसी इलाके में रहने वाले राहुल ने उससे सूद पर चार लाख रुपए लिए थे. कमल हर महीने राहुल से 40 हजार रुपए वसूलता था. अधिक ब्याज देने की वजह से राहुल काफी परेशान था. पिछले तीन महीने से उसने ब्याज का पैसा देने से इनकार कर दिया था. इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस घटना में और कौन-कौन लोग शामिल थे