झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प.बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला दुर्भाग्यपूर्णः जयंत सिन्हा

प.बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला दुर्भाग्यपूर्णः जयंत सिन्हा

झारखंड के हजारीबाग से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता जयंत सिन्हा ने कहा कि टीएमसी के लोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. मुख्यमंत्री अपने कार्यकर्ताओं को समझाएं.
नई दिल्लीः झारखंड के हजारीबाग से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता जयंत सिन्हा ने कहा कि प. बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद से प. बंगाल में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. कई कार्यकर्ताओं की जान जा चुकी है. लगातार हिंसा हो रही है. यह बहुत दुखद है
उन्होंने कहा कि टीएमसी के लोग इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लोकतंत्र के लिए यह सब ठीक नहीं है. हिंसा को रोकना बहुत जरूरी है. यह हमारे संविधान के प्रति बड़ी चोट है. बंगाल में चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हुआ है और जनता का आशिर्वाद टीएमसी को मिला है. ममता बनर्जी ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने कार्यकर्ताओं को समझाएं की इस तरह की हिंसक घटनाओं को अंजाम नहीं दें.
जयंत सिन्हा ने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि प. बंगाल के अलग-अलग स्थानों पर अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है. प. बंगाल में हो रही हिंसा के खिलाफ में भाजपा देश भर में प्रदर्शन की है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर हैं और मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की है.राष्ट्रपति शासन लागू करवाना चाहती है भाजपा
वहीं, टीएमसी प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि प. बंगाल चुनाव में भाजपा की शर्मनाक हार हुई है, जिसको बीजेपी पचा नहीं पा रही है. भाजपा सांप्रदायिक हिंसा भड़का कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करवाना चाहती है.