झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एलईडी वैन से हॉकी मैच का सीधा प्रसारण लोग उठा रहे टूर्नामेंट का लुत्फ

एलईडी वैन से हॉकी मैच का सीधा प्रसारण लोग उठा रहे टूर्नामेंट का लुत्फ

सिमडेगा में सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन चल रहा है. कोरोना महामारी को देखते हुए सीमित संख्या में ही लोगों को पास देकर टूर्नामेंट देखने की अनुमति दी जा रही है, लेकिन आम लोगों के मैच का लाइव प्रसारण देखने के लिए जिला प्रशासन ने पांच एलईडी वैन की व्यवस्था की है. विभिन्न चौक चौराहों पर इस एलईडी वैन को लगाया गया है.
सिमडेगा: ग्यारहवीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप 2021 का लाइव प्रसारण जिला प्रशासन के ओर से jhargov.tv के द्वारा पांच एलईडी वैन के माध्यम से आम-जनों के बीच किया जा रहा है. प्रिन्स चौक, महाबीर चौक, बाजार टांड़, अलबर्ट एक्का स्टेडियम और सामटोली में एलईडी वैन के माध्यम से हाॅकी चैम्पियनशीप का लाइव प्रसारण किया जा रहा है.
हाॅकी मैच का लाइव प्रसारण jhargov.tv के माध्यम से देखा जा सकता है. कोरोना महामारी को देखते हुए सीमित संख्या में ही लोगों को पास देकर टूर्नामेंट देखने की अनुमति दी जा रही है, जिसके कारण कई लोग जो स्टेडियम तक जाकर मैच नहीं देख पा रहे हैं, उनके लिए एलईडी वैन काफी बेहतर साबित हो रहा है. जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों पर एलईडी वैन के माध्यम से पूरे प्रसारण को काफी संख्या में लोग देखकर लुत्फ उठा रहे हैं.