झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एकलव्य विद्यालयों का राज्य स्तरीय सांस्कृतिक समारोह संपन्न तमाड़ की छात्राओं के द्वारा छऊ नृत्य की प्रस्तुति से हुआ समापन विद्यालयों के 380 छात्रों ने दो दिवसीय आयोजन में लिया हिस्सा

एकलव्य विद्यालयों का राज्य स्तरीय सांस्कृतिक समारोह संपन्न तमाड़ की छात्राओं के द्वारा छऊ नृत्य की प्रस्तुति से हुआ समापन विद्यालयों के 380 छात्रों ने दो दिवसीय आयोजन में लिया हिस्सा

दुमका। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के दो दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक समारोह आज तमाड़ की छात्राओं के छऊ नृत्य की प्रस्तुति के साथ संपन्न हो गया। दुमका के कमारदुधानी स्थित आर्चरी स्टेडियम में आयोजित इस दो दिवसीय समारोह के समापन सत्र को संबोधित करते हुए 4 झारखण्ड गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी रणधीर सिंह ने कहा कि दो वर्ष पूर्व दुमका में पदस्थापन होने के बाद ही उन्हें एकलव्य विद्यालय के बारे में जानकारी मिली। एकलव्य विद्यालय काठीजोरिया की एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स एग्जाम, फायरिंग एवं कैंप के इवेन्टेस में बेहतरीन प्रदर्शन करती आयी हैं। एकलव्य विद्यालय आदिवासी व आदिम जनजाति छात्र एवं छात्राओं को बेहतर भविष्य देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने हास्य कविताएं सुनायी जिस पर छात्र-छात्राएं हंसी से लोटपोट हो गये और माहौल खुशनुमा हो गया। जिला खेल पदाधिकारी तुफान पोद्छार ने अपने जीवन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वह सरकारी स्कूल से पढ़े हैं और आज इस पद तक पहुंचे। जब तक छात्र मेहनत नहीं करेंगे तब तक सफलता नहीं मिल पायेगी। समारोह के सफल आयोजन के लिए अतिथियों द्वारा सेवा दुमका के प्रदीप्त कुमार मुखर्जी, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय काठीजोरिया की लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह, केरेला पब्लिक स्कूल ट्रस्ट तमाड़ के जय प्रकाश दुबे, आसरा के भागीरथ गोप के अलावा जितेन्द्र दास, दिलीप कुमार तपस्वी, संजीता मराण्डी, मेघा राज व रंजु कुमारी, भाष्कर मुखर्जी, राजेश कुमार, सुनील शर्मा, रंजीत मिश्रा, मंतोष तिवारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में एकलव्य मॉडल आवासीय बालिका विद्यालय काठीजोरिया, लोहरदग्गा, तसरिया एवं तोड़ सुन्दरी और एकलव्य मॉडल आवासीय बालक विद्यालय भोगनाडीह, बसिया एवं तमाड़ के 380 छात्र शामिल हुए। आदिवासी नृत्य, संगीत, लोकगीत, इंट्रूमेंटल, क्लासिकल, स्टोरी टेलिंग, पेंटिंग व डिबेट आदि की प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र झारखण्ड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतियोगिता कनार्टक राज्य में 31 नवम्बर को आयोजित की जानी है।

रपट: मोहित कुमार