झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एडीएम लॉ एन्ड ऑर्डर ने पोटका में अंतर राज्यीय चेकपोस्ट रसुनचोपा और अंतरजिला चेक पोस्ट हाता का किया निरीक्षण, कहा- आवश्यक सेवाओं को छोड़कर ई पास के बिना जिले में लोगों का प्रवेश निषेध, सभी जवाबदेह इसे करें सुनिश्चित

*अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम एवं विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस ने चिन्मया स्कूल टेल्को में टीकाकरण केंद्र संचालन हेतु किया स्थल निरीक्षण*

अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम नीतीश कुमार सिंह एवं विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस कृष्ण कुमार ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत चिन्मया स्कूल टेल्को में टीकाकरण केंद्र बनाये जाने हेतु स्थल निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने वैक्सीनेशन कक्ष, ऑब्जरवेशन रूम, वेटिंग हॉल, महिला पुरुष के लिए अलग कतार तथा केंद्र में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों के अंदर इस केंद्र पर 18-45 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण के शुभारंभ का प्रयास होगा। जिला उपायुक्त द्वारा उक्त केंद्र पर 500 लोगों के टीकाकरण हेतु आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया था जिसके तहत व्यवस्था का अवलोकन करते हुए तैयारी हेतु विशेष व्यवस्था तथा सोशल डिस्टेंसिंग एवं टोकन सिस्टम के आधार पर वैक्सीनेशन कार्य के सम्पादन हेतु सम्बन्धितों को निदेशित किया गया। गौरतलब है कि 18-45 आयु वर्ग में पंजीकरण के पश्चात ही टीका लगाया जा रहा है, चिन्मया स्कूल टेल्को में टीकाकरण केंद्र पर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के तहत स्लॉट बुकिंग किए गए लोगों को टीका लगाया जाएगा। वॉक इन की सुविधा नहीं मिलेगी। अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने कहा कि 18-45 आयु वर्ग में टीका को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है इसलिए जिला प्रशासन का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा टीका केन्द्रों को वैक्सीनेशन की उपलब्धता को मद्देनजर रखते हुए शुरू किया जाए ताकि समयबद्ध तरीके से समस्त जिलेवासियों का टीकाकरण पूर्ण किया जा सके।
*=============================*
*=======================*
*एडीएम लॉ एन्ड ऑर्डर ने पोटका में अंतर राज्यीय चेकपोस्ट रसुनचोपा और अंतरजिला चेक पोस्ट हाता का किया निरीक्षण, कहा- आवश्यक सेवाओं को छोड़कर ई पास के बिना जिले में लोगों का प्रवेश निषेध, सभी जवाबदेह इसे करें सुनिश्चित*

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल ने आज पोटका प्रखंड अंतर्गत अंतर राज्यीय चेक पोस्ट रसुनचोपा एवं अंतर जिला चेकपोस्ट हाता का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल को सख्त निर्देश दिए कि बिना ई-पास के कोई भी व्यक्ति जिले में प्रवेश नहीं करे इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी लोगों का कोविड जांच के उपरान्त अगर रिपोर्ट नेगेटिव हो तो जिला में प्रवेश दिया जाय, पॉजिटिव होने पर जिला में प्रवेश करने की अनुमति तभी दें जब वे क्वारन्टीन होने को तैयार रहें। साथ ही सभी आगंतुकों का पंजी में पूर्ण विवरणी अंकित करने का भी निर्देश दिया गया। प्रतिनियुक्त कर्मियों को निदेश दिया गया कि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए तथा कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के प्रति सभी उपाय अपनाते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। सभी को मास्क, सैनीटाईजर, हेण्ड ग्लव्स आदि का उपयोग नियमित करने का निर्देश दिया गया।
*=============================**=======================*
*कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए अंतरजिला व अंतर राज्यीय बॉर्डर के साथ साथ शहर के चौक चौराहों में भी चलाया जा रहा सघन जांच अभियान*

कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की विस्तारित अवधि(16 मई से 27 मई, 2021 तक) में सड़कों पर लोग बेवजह नहीं निकलें इसलिए E Pass अनिवार्य किया गया है। उक्त के आलोक में जिले के विभिन्न चेकनाकों के साथ साथ चौक-चौराहों पर दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों द्वारा इसे सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चन्द्र जाट एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्द किशोर लाल ने विभिन्न चौक चौराहों पर E- Pass को लेकर चलाये जा रहे जांच अभियान का निरीक्षण किया साथ ही राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशो का अक्षरशः अनुपालन कराने के निर्देश दिए। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए यह एक ठोस एवं कारगर कदम है। छूट प्राप्त सेवाओं के अलावा बिना वैध ई-पास के जरिए अंतर्राज्यीय एवं जिले के सीमाओं पर प्रवेश वर्जित है वहीं शहर व ग्रामीण क्षेत्र हर जगह बेवजह सड़क पर निकलने की भी मनाही है। जिला प्रशासन समस्त जिलेवासियों से अपील करता है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जारी राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें तथा अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें, नियमित अन्तराल पर अपने हाथों को सैनिटाइज करें व हैंड वाश या साबुन से धोएं। आप सभी के सहयोग से पूर्वी सिंहभूम जिला जल्द कोरोना संक्रमण मुक्त होगा। *=============================*
*विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को में 18 से 45 आयु वर्ग का वैक्सीनशन आज से शुरू हुआ। 500 लाभार्थियों के वैक्सीनशन का लक्ष्य है।*
*=======================*
*नगर पुलिस अधीक्षक व एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों के विरुद्ध चलाया जांच अभियान, कहा- स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि तक घर में करें व्यायाम, घर के प्रांगण व छत पर मॉर्निंग वॉक के लिये किया प्रेरित, दोबारा गलती करने पर कार्रवाई की दी चेतावनी*

कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ने के उद्देश्य से राज्य में जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा निर्देशों के अक्षरशः अनुपालन कराने को लेकर जिला प्रशासन तत्परता से कार्य कर रही है साथ ही लोगों को विभिन्न स्तर से कोरोना संक्रमण की भयावहता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चन्द्र जाट एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्द किशोर लाल ने मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों के विरुद्ध जांच अभियान चलाते हुए शहरी क्षेत्र अंतर्गत पार्कों का भ्रमण किया तथा लोगों से पार्क व सड़क पर मॉर्निंग वॉक नहीं करने की चेतावनी दी। पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि तक सड़क व पार्क में मॉर्निंग वॉक करने नहीं निकलें, अपने घर पर व्यायाम करें साथ ही छत या घर के प्रांगण में मॉर्निंग वॉक करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए आवश्यक है कि लोग एक दूसरे से जितना कम मिलें उतना बेहतर। अपने परिवार व आस पास के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए घर से बाहर तभी निकलें जब बहुत आवश्यक हो। मॉर्निंग वॉक या ऐसे अन्य कार्य जो घर में रहकर किया जा सकता है या जिससे दूसरों के सम्पर्क में आने का खतरा है वैसे कार्यों को फिलहाल टाल दें, जैसा कि सभी जानते हैं कोरोना का संक्रमण प्रसार होने वाली बीमारी है ऐसे में आवश्यक है कि सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें। जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अपील करता है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जारी राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें तथा अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें, नियमित अन्तराल पर अपने हाथों को सैनिटाइज करें और हैंड वाश या साबुन से धोएं। आप सभी के सहयोग से पूर्वी सिंहभूम जिला जल्द कोरोना संक्रमण मुक्त होगा।
*=============================*