झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एचडीएफसी बैंक का रिलेशनशिप प्रबंधक गिरफ्तार, लाखों के फर्जीवाड़े का आरोप

एचडीएफसी बैंक चिरकुंडा शाखा में महिला स्वयं सहायता समूहों के महिलाओं को व्यक्तिगत ऋण में लाखों रुपए के फर्जीवाड़ा को लेकर फरार चल रहे रिलेशनशिप प्रबंधक अमन कुमार को चिरकुंडा थाना की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. प्रबंधक की गिरफ्तारी भूली स्थित उनके आवास से हुई है.

धनबाद: चिरकुंडा शाखा एचडीएफसी के रिलेशनशिप प्रबंधक अमन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भूली स्थित आवास से प्रबंधक की गिरफ्तारी हुई है. महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के पर्सनल लोन में लाखों रुपए के फर्जीवाड़े मामले में प्रबंधक फरार चल रहे थे.
एचडीएफसी बैंक चिरकुंडा शाखा में महिला स्वयं सहायता समूहों के महिलाओं को व्यक्तिगत ऋण में लाखों रुपए के फर्जीवाड़ा को लेकर फरार चल रहे रिलेशनशिप प्रबंधक अमन कुमार को चिरकुंडा थाना की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. प्रबंधक की गिरफ्तारी भूली स्थित उनके आवास से हुई है. 49 महिला समूहों के 118 क्लस्टर प्रमुख प्रवीण कुमार की शिकायत के बाद पुलिस ने रिलेशनशिप प्रबंधक अमन कुमार सहित अन्य 6 के खिलाफ चिरकुंडा थाना में 14 फरवरी 2020 को मामला दर्ज किया था.
वहीं बैंक ने आरएम के साथ छह कर्मचारियों को निलबिंत कर दिया है. चिरकुंडा पुलिस निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि अमन कुमार को उसके भूली स्थित ब्लॉक के आवास संख्या 198 से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. वहीं अन्य 6 आरोपियों को पकड़ने का प्रयास जारी है. बता दें कि अमन कुमार का आवास भूली के ब्लॉक में है, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. अमन से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं बाकी के छह आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में पुलिस जुटी है.