झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बिजली चोरी के खिलाफ जेयूभीएनएल ने राज्यभर में चलाया छापेमारी अभियान

झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की ओर से विद्युत ऊर्जा चोरी के रोकथाम के लिए टीम गठित कर राज्य स्तरीय छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 382 परिसरों में बिजली चोरी के मामले पाए गए रांची: झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की ओर से विद्युत ऊर्जा चोरी के रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत पूरे राज्य में एक साथ बिजली चोरी करने वालों पर राज्यव्यापी छापेमारी की जाती है. इसी कड़ी में बुधवार को निगम प्रबंधन, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर टीम गठित कर राज्य स्तरीय छापेमारी अभियान चलाया गया.

इस अभियान के दौरान 1792 परिसरों में बिजली चोरी और अनाधिकृत भार से संबंधित मामलों में छापेमारी की गई. जिसमें 382 परिसरों में बिजली चोरी के मामले पाए गए और संबंधित व्यक्तियों पर संबंधित थानों में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसके साथ इन मदों की कुल सन्निहित राशि 67.71 लाख रही बिजली चोरी की रोकथाम के लिए छापेमारी अभियान में पूरे पुलिस बल का सहयोग मिला. एक बार फिर झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने राज्यवासियों से अपील की है कि वह सहयोग करें और बिजली चोरी कर रहे व्यक्तियों की सूचना मुख्यालय के कॉल सेंटर के फोन नंबर 0651 3041111 और 0651 2402000 पर दें. सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा.