जमशेदपुर के निर्माणकर्ता सर दोराबजी टाटा का जन्मदिन कल 27 अगस्त को मनाया जाएगा. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर उनका जन्मदिन वर्चुअल तरीके से मनाने की तैयारी हो रही है.
जमशेदपुर: जमशेदपुर शहर के निर्माणकर्ता सर दोराबजी टाटा का जन्मदिन 27 अगस्त गुरुवार को मनाया जाएगा. जमशेदजी नौशेरवान टाटा के सपनों को साकार करने वाले सर दोराबजी टाटा का जन्मदिन कोरोना वायरस के बीच वर्चुअल तरीके से मनाया जाएगा.सर दोराबजी टाटा का जन्मदिन हर साल जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम के सामने सर दोराबजी टाटा पार्क में धूम-धाम से मनाया जाता था. इस दिन कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते थें, लेकिन कोरोना के कहर के कारण कार्यक्रम को इस साल वर्चुअल तरीके से आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रवि प्रसाद के अलावा टाटा संस के पूर्व निदेशक और टाटा स्टील के पूर्व एमडी शामिल होंगे. इस जन्मदिन के दौरान सभी लोग अपने-अपने विचार भी रखेंगे.
सर दोराबजी टाटा के जन्मदिन के मौके पर स्टेडियम के एरिया में तालाब बनाए गए हैं. इसमें पहले गंदा पानी रहता था. लेकिन अब नए सिरे से यहां तीन तालाब को विकसित किया गया है. सुंदर तालाब का निर्माण होने से यहां की आबो हवा ही बदल चुकी है. टाटा स्टील और जुस्को की सहायता से पानी के ट्रीटमेंट के लिए साइकिल सिस्टम भी लगाए गए हैं. 14 एकड़ में फैले इस तालाब को विकसित करने के बाद यहां स्वच्छ वातावरण हो चुका है.
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार