बेंगलुरु। स्मार्ट फोन पर पब्जी गेम खेलने से रुकने पर, एक युवक ने पिता को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं, हत्या के बाद उसने शव के कई टुकड़े भी कर दिए। वारदात बेलगावी शहर के बाहरी क्षेत्र में काकोटी गांव की है।
पुलिस के अनुसार मृतक शंकरप्पा कभार (60) सेवानिर्मवत पुलिस उप निरीक्षक था। उसका पुत्र रघुवीर (25) हमेशा मोबाइल पर व्यस्त रहता था। शंकरप्पा उसे अक्सर मोबाइल का कम प्रयोग करने की नसीहत देता था। इसी बात पर पिता पुत्र के बीच कई बार झगड़ा हुआ। झुंझलाहट में पुत्र ने पड़ोसियों के घरों में पथराव भी किया था पुलिस ने रघुवर पर वह से उसके माता-पिता को थाने बुलाकर समझाइश की थी।
मोबाइल चेन्नई से भड़का युवक
रघुवीर देर रात गेम खेल रहा था तभी पिता ने मोबाइल छीन लिया तड़के सुबह रघुवीर ने तलवार से पिता की गर्दन पर वार कर दिया और फिर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया।
सम्बंधित समाचार
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने लिखा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र
भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जानकारी दी है कि श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज नई दिल्ली में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हवन किया गया
जनता के साथ हमेशा खड़े रहे जगरनाथ महतो, हक के लिए टाइगर की तरह किया संघर्ष