बेंगलुरु। स्मार्ट फोन पर पब्जी गेम खेलने से रुकने पर, एक युवक ने पिता को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं, हत्या के बाद उसने शव के कई टुकड़े भी कर दिए। वारदात बेलगावी शहर के बाहरी क्षेत्र में काकोटी गांव की है।
पुलिस के अनुसार मृतक शंकरप्पा कभार (60) सेवानिर्मवत पुलिस उप निरीक्षक था। उसका पुत्र रघुवीर (25) हमेशा मोबाइल पर व्यस्त रहता था। शंकरप्पा उसे अक्सर मोबाइल का कम प्रयोग करने की नसीहत देता था। इसी बात पर पिता पुत्र के बीच कई बार झगड़ा हुआ। झुंझलाहट में पुत्र ने पड़ोसियों के घरों में पथराव भी किया था पुलिस ने रघुवर पर वह से उसके माता-पिता को थाने बुलाकर समझाइश की थी।
मोबाइल चेन्नई से भड़का युवक
रघुवीर देर रात गेम खेल रहा था तभी पिता ने मोबाइल छीन लिया तड़के सुबह रघुवीर ने तलवार से पिता की गर्दन पर वार कर दिया और फिर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया।
सम्बंधित समाचार
सांसद बिद्युत वरण महतो ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “परीक्षा पे चर्चा” के छठवें संस्करण कार्यक्रम के तहत आज पूर्वाहन 11:00 बजे जमशेदपुर गोलमुरी स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल के सभागार में छात्र छात्राओं के साथ भाग लिया
74 वांं गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सांसद बिद्युत वरण महतो ने पटेल स्मारक स्थल बिस्टुपुर में सुबह 10.00बजे लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर वहां राष्ट्रीय झंडा फहराया
जुगसलाई बिष्टुपुर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज अध्यक्ष कैंसर आलम अंसारी द्वारा फहराया गया