कुणाल षाड़ंगी की पहल पर अमेरिकी संस्था लीली फ़ाउंडेशन देगी प्रति माह दो हज़ार रुपये की छात्रवृति
जमशेदपुर : घाटशिला की मेधावी छात्रा व इंटर कॉमर्स में संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की तीसरी टॉपर को पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सम्मानित किया। उनकी पहल पर अमेरिकी संस्था लिली फाउंडेशन प्रीति कुमारी को प्रतिमाह दो हज़ार रुपये की छात्रवृत्ति भी देगी। होनहार प्रीति बड़ी होकर चार्टर एकाउंटेंट बनना चाहती है। अमेरिकी संस्था लीला फ़ाउन्डेशन के प्रतिनिधि से कुणाल ने दूरभाष पर बात की। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही उसका साक्षात्कार लिया जाएगा और उसमें अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो आगे भी उन्हें लैपटॉप समेत कई अन्य सुविधाएँ दी जाएगी।कुणाल ने प्रीति को पुष्पगुच्छ भेंटकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी और आगे भी हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि प्रीति की माँ की मृत्यु हो चुकी है व पिता सेना से सेवानिवृत्त है। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।
सम्बंधित समाचार
कांड्रा बाजार में स्थित बड़ा बजरंगवाली मंदिर में चैती पूजा नवरात्रा की शुरुआत सैकड़ों की संख्या मे महिला कुंवारी कन्या द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी
महिलाएं अपने अधिकार के प्रति जागरूक हो -डॉ परितोष सिंह आदिवासी यंग बॉयज कमिटी द्वारा किया गया महिलाओं का सम्मान
एक्सएलआरआइ में जुटेंगे देश और दुनिया के दिग्गज, सप्लाइ चेन मैनेजमेंट पर होगा मंथन