दुष्कर्म के आरोपी पूर्व सीएम बाबूलाल के राजनीति सलाहकार सुनील तिवारी की जमानत याचिका पर 23 को सुनवाई,पत्नी लालिमा ने की सीबीआई जांच की मांग
रांची:यूपी के इटावा से गिरफ्तार दुष्कर्म एवं यौन शोषण के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के राजनीति सलाहकार सुनील तिवारी ने एक ओर अपनी जमानत के लिए रांची सिविल कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी लालिमा तिवारी ने इस मामले को फ़र्ज़ी बताते हुए झारखण्ड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सीबीआई जांच की मांग की है। सुनील तिवारी की जमानत याचिका पर 23 सितंबर को सुनवाई होगी।
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी ने सिविल कोर्ट में जमानत याचिका दायर करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत करार दिया है और जमानत की मांग की है।
बता दें कि अरगोड़ा थाने में उनके खिलाफ उनके घर में काम करने वाली महिला ने दुष्कर्म और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एसटी एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था। इस मामले में पीड़िता का 164 के तहत बयान भी दर्ज हो चुका है।
सम्बंधित समाचार
मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की नई कार्यकारिणी वर्ष 2024- 2026 द्विवार्षिक चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा चतुष्कोणीय मुकाबला में साकची क्षेत्र में माला चौधरी ने पचास मतों के अंतर से वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा को पराजित किया
विश्व आदिवासी दिवस पर विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि को तोहफा भेंट किए
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने दिया बहनों को सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन का तोहफा