झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दुमका मनरेगा लोकपाल के कामकाज पर सरकार ने लगाई रोक बिचौलिये से लेन-देन का आरोप

दुमका मनरेगा लोकपाल के कामकाज पर सरकार ने लगाई रोक बिचौलिये से लेन-देन का आरोप

दुमका मनरेगा लोकपाल फिलहाल काम नहीं कर सकेंगे. सरकार ने उन पर रोक लगाई है. इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. बिचौलिये से लेन-देन के आरोप में यह आदेश जारी किया गया है.
दुमकाः जिले के मनरेगा लोकपाल राजेंद्र प्रसाद साह के कामकाज पर सरकार ने रोक लगा दी है. झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस बाबत पत्र निर्गत कर दिया गया है. मामला मनरेगा लोकपाल राजेंद्र प्रसाद साह और एक बिचौलिये के बीच रुपए के लेन-देन का एक ऑडियो वायरल से जुड़ा है.
बता दें कि यह ऑडियो वायरल होने के बाद दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने सरकार को पत्र लिखा था कि उक्त लोकपाल को चयन मुक्त करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा सके इसकी अनुमति दी जाए. जिसके बाद सरकार ने यह आदेश दिया है.
इस ऑडियो में जिले के रानीश्वर प्रखंड में संचालित मनरेगा योजना में गड़बड़ी के बाद मामले को लीपा-पोती और रफा-दफा करने के एवज में रुपए लेन-देन से संबंधित था. वायरल ऑडियो में बिचौलिया लोकपाल से कहता है कि आपने जो आठ हजार रुपये लिए उसके बावजूद मेरा बचाव नहीं किया. साथ ही बिचौलिया यह भी कह रहा है कि एक तालाब में आप एक लाख रुपये मांग रहे हैं. हम कितना कमाएंगे. इधर मनरेगा लोकपाल बिचौलिए को यह धमकी दे रहे हैं कि अगर मामला कोर्ट में चल जाएगा तो पांच लाख रुपये खर्च हो जाएंगे. जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने इसकी जांच करवाई थी जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई थी.