झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दुमका में राज्यपाल रमेश बैस ने किया ध्वजारोहण ली परेड की सलामी

दुमका में राज्यपाल रमेश बैस ने किया ध्वजारोहण ली परेड की सलामी

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपराजधानी दुमका में राज्यपाल रमेश बैस ने ध्वजारोहण किया. पुलिस लाइन मैदान में उन्होंने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली.
दुमकाः झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपराजधानी के पुलिस लाइन मैदान में तिरंगा फहराया इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली. पुलिस लाइन मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. राज्यपाल ने इस मौके पर परेड का निरीक्षण किया और झंडे को सलामी दी. इस परेड में एसएसबी, आईआरबी, जिला पुलिस बल के सहित कुल 12 प्लाटून मौजूद रहे.
राज्यपाल रमेश बैस ने दुमका के पुलिस लाइन मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के बाद कहा कि राज्य के विकास में सबों का प्रयास आवश्यक है. उन्होंने राज्य की जनता को आहवान किया कि आइए, आज हम सभी एक समृद्धशाली और खुशहाल झारखंड का निर्माण करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने का संकल्प लें.
इससे पूर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने राज्य की उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में झंडोत्तोलन किया. राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया और तिरंगे को सलामी दी. इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि विकास का लाभ राज्य के सभी वर्गों को विशेषकर वंचित वर्गों तक पहुंचे सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से सरकार सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होगी. वहीं जो लोग राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुए निश्चित तौर पर उन्हें और उनके अन्य सहकर्मियों को ज्यादा बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी.
स्वतंत्रता दिवस समारोह के इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस के अलावा स्थानीय विधायक बसंत सोरेन, नगर परिषद की अध्यक्षा श्वेता झा, संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त चन्द्र किशोर उरांव, डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, एसकेएम यूनिवर्सिटी की कुलपति सोना झरिया मिंज जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, एसपी अंबर लकड़ा समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन अधिकारी मौजूद थे