झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दस लाख के इनामी नक्‍सली का चेहरा 77 मामलों में वांछित था जीवन कंडुलना

दस लाख के इनामी नक्‍सली का चेहरा 77 मामलों में वांछित था जीवन कंडुलना

रांची – झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुर्नवास नीति के तहत झारखंड पुलिस की नई दिशा नई पहल पर प्रतिबंधित सीपीआइ माओवादी जीवन कंडुलना ने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने पत्रकारों के सामने उसे पेश किया जीवन कंडुलना दस लाख का इनामी माओवादी है। वह चक्रधरपुर से खूंटी तक सक्रिय था। वह 77 मामलों में वांछित था। मौके पर रांची डीसी छवि रंजन, एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम सहित कई अधिकारी मौजूद थे माओवादी खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र स्थित जापुद गांव का रहने वाला है। पिछले दस वर्षों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी जीवन के सरेंडर के बाद भाकपा माओवादियों को बड़ा झटका लगा है। सूबे में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जीवन कंडुलना भाकपा माओवादी संगठन में जोनल कमांडर पद पर था सरेंडर कर चुका नक्सली झारखंड के खूंटी जिले के रनिया का रहने वाला है। वह सारंडा के जंगली इलाके में लगातार सक्रिय था सारंडा इलाके में ही उसने रेड कॉरिडोर बना रखा था। जीवन कंडुलना को झारखंड पुलिस के अलावा ओड़‍िशा पुलिस भी तलाश कर रही है। कुछ दिन पहले झारखंड और ओड़िशा पुलिस ज्वाइंट ऑपरेशन भी चला रही थी। दस लाख रुपये के इनामी माओवादी जीवन कंडुलना की खोज के लिए पुलिस हाल के दिनों में जुटी हुई थी। करीब एक महीने पहले जीवन कंडुलना के होने की सूचना पर पोड़ाहाट जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। उस समय वह फरार हो गया था। पुलिस को भाकपा माओवादी जोनल कमांडर जीवन कंडुलना के दस्ते के केड़ाबीर और स्वयंबारी की पहाड़ी में सक्रिय होने की खबर लगातार मिल रही थी। लंबे समय से जोनल कमांडर जीवन कंडुलना की तलाश पुलिस को थी*

*बिहार हाई स्कूल मैदान में छिपाकर रखा बम तेज धमाके के साथ फटा क्रिकेट खेल रहे बच्चे की मौत दो घायल

बिहार के खगड़िया जिले के गोगरी स्थित भगवान हाई स्कूल मैदान के झाड़ी में छिपाकर रखा बम रविवार की शाम ब्लास्ट हो गया. इसमें एक बच्चे की मौत हो गयी और दो बच्चे घायल हो गये. अचानक से हुए तेज धमाके के बाद मैदान में अफरातफरी की स्थिति बन गयी. लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने जख्मी बच्चों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने से पहले एक सात वर्षीय बालक मो. कुर्बान की मौत हो गयी. वहीं दो जख्मी बच्चों मो अफसार और इंजील का इलाज गोगरी रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. खगड़िया डीएसपी मनोज कुमार ने कहा कि झाड़ी में छिपाकर रखे गये विस्फोटक से एक बालक की मौत हुई है. घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गयी है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उदभेदन किया जायेगा. भगवान हाई स्कूल मैदान में किसी ने झाड़ी में बम छिपाकर रख दिया था. इस दौरान मैदान में खेल रहे तीनों बच्चे खेल की वस्तु समझकर बम के स्थान पर की झाड़ी को डंडे से हटाने लगे. तभी अचानक बम ब्लास्ट हो गया और घटना में तीनों बच्चे जख्मी हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है. घटनास्थल पर घेराबंदी कर दी गयी. लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अमितेश कुमार, एसडीओ सुभाषचन्द्र मंडल, डीएसपी मनोज कुमार, गोगरी के प्रभारी थानाध्यक्ष बीरबल कुमार राय आदि दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. आशंका जतायी जा रही है कि किसी बड़ी घटना का अंजाम देने की फिराक में अपराधियों ने स्कूल मैदान में बम छिपाकर रखा था. भगवान हाई स्कूल खेल मैदान में रविवार को वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला होने वाला था. लेकिन किसी कारणवश फाइनल मुकाबला को अचानक आगे बढ़ा दिया गया. कयास लगाया जा रहा है कि फाइनल मुकाबला के दौरान बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में बम छिपाकर रखा गया था*

*पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली दिल्ली एम्स में लगवाया टीका

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के खिलाफ  वैक्सीनेशन कोशिश वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैक्सीन की पहली डोज ली. पीएम मोदी सुबह-सुबह दिल्ली एम्स पहुंचे और वैक्सीन की पहली खुराक ली साथ ही उन्होंने देशवासियों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि  मैंने एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली यह तारीफ के काबिल है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने के लिए तेजी से काम किया. उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं जो भी वैक्सीन लगवाने के योग्य हैं वह भारत को कोरोना मुक्त बनाने में साथ आए. 
बताते चलें कि कोविड​​-19 वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 साल या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए आज से शुरू हो गया. को-विन2.0 पोर्टल पर पंजीकरण सोमवार सुबह नौ बजे शुरू होगा. नागरिक किसी भी समय और कहीं भी टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन और बुकिंग कोविन 2.0 पोर्टल का उपयोग करके या आरोग्य सेतु जैसे अन्य आईटी एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं.
कैसे होगा रजिस्ट्रेशन? 
टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल पर पहले ही करवाना होगा. टाइम स्लॉट के हिसाब से टीका लगवाने लाभार्थी पहुंचेंगे. आज दोपहर 12:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होंगे जबकि दो मार्च के बाद से सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक रजिस्ट्रेशन होंगे.*
[08/03कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने तृणमूल कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है. पार्टी के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की और कहा कि बंगाल में हम पूरी ताकत के साथ ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के साथ है. उन्होंने कहा कि लालू यादव का फैसला था कि ममता बनर्जी का पूरा समर्थन दिया जाए और आरजेडी की पहली कोशिश बंगाल में बीजेपी को रोकने की है. बिहार के युवा नेता ने कहा कि यह समय मूल्यों को बचाने का है. भाईचारा को बचाने का है. भाषा को बचाने का है. सभ्यता को बचाने का है. तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों से झूठ बोलती है. आजतक बीजेपी बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा नहीं दे पायी है.