झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दूध टैंकर से चोरी का प्रयास दो गिरफ्तार

दूध टैंकर से चोरी का प्रयास दो गिरफ्तार

हजारीबाग में दूध टैंकर से हेराफेरी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसमें एक आरोपी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

हजारीबाग: पदमा ओपी थाना क्षेत्र में देवचंदा मोड़ के पास एनएच-33 पर दूध से भरा टैंकलोरी से कटिंग कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. साथ ही टैंकलोरी को भी जब्त कर थाना लाया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है.
वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि देवचंदा मोड़ के पास बड़े पैमाने पर दूध की हेराफेरी हो रही है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सुबह तीन बजे पुलिस बल के साथ देवचंदा मोड़ पहुंचे जहां कंटेनर खड़ा था. चालक कुछ समझ पाता उससे पहले ही उसे धर दबोचा गया और कंटेनर समेत उसे पदमा थाना लाया गया.
गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की गई तो उसने एक स्थानीय युवक रंजीत कुमार सिंह के इसमें संलिप्त होने की बात कही. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रंजीत कुमार सिंह (40) को हिरासत में लिया. रंजीत की गिरफ्तारी के बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया. रंजीत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.