झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दो दिनों की राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

दो दिनों की राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार यानि आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. आज पेट्रोल के दामों में 35 से 38 और डीजल के दामों में 34 से 35 पैसों की बढ़ोतरी की गई है.

नई दिल्ली: देश में कई जगहों पर पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच गए हैं. लेकिन बढ़ोतरी के बीच कीमतों में कटौती के कहीं आसार नहीं दिख रहे हैं. हां पिछले दो दिनों तक ईंधन तेल के दाम स्थिर थे लेकिन मंगलवार यानी 23 फरवरी 2021 को आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लग गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज फिर तेल के दाम बढ़ा दिए हैं.
आज पेट्रोल के दामों में 35 से 38 और डीजल के दामों में 34 से 35 पैसों की बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि देश के सभी बड़े शहरों में पेट्रोल 90 रुपए प्रति लीटर के पार चल रहा है.
आज की बढ़ोतरी के बाद से दिल्ली में पेट्रोल 90.93 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 81.32 रुपए प्रति लीटर हैं. मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुका है. वहीं, यहां डीजल 88.44 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 92.90 रुपए प्रति लीटर है वहीं डीजल 86.31 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 91.12 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 84.20 रुपए प्रति लीटर है.