सरायकेला में एक अज्ञात नाबालिग का सर कटा शव बरामद किया गया था. घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी नाबालिग के सर को बरामद नहीं किया जा सका है. हालांकि पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है.
सरायकेला: जिले के खरसावां-कुचाई मुख्य मार्ग अंतर्गत मनिकीर जंगल के पास एक अज्ञात नाबालिग का सर कटा शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. शव बरामद होने के दूसरे दिन भी नाबालिग के कटे सर को बरामद नहीं किया जा सका है. पुलिस लगातार जंगल में छानबीन कर रही है.
मनिकीर के पास जंगल में एक नाबालिग का सर कटा शव बरामद हुआ था. जिसे सबसे पहले जंगल में लकड़ी चुनने गए स्थानीय लोगों ने देखा था. इसके बाद घटना की जानकारी दलभंगा ओपी पुलिस को दी गई थी. सूचना पर पहुंची दलभंगा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी थी. घटना के बाद पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड के द्वारा मनिकीर जंगल में घंटों छानबीन की, लेकिन नाबालिग का कटा हुआ सर बरामद नहीं हो सका. आशंका जाहिर की जा रही है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद सर को धड़ से अलग कर जंगल में फेंक दिया गया है.
सम्बंधित समाचार
हिंद क्लब न्यू रानीकुदर 2024 श्री श्री दुर्गापूजा हेतु पंडाल का खूंटी पूजा संपन्न हुआ
तोड़ फोड़ की राजनीति में विश्वास करती है बीजेपी – डॉ. अजय कुमार
मोटू पतलू कमेडी नाईट में सौरभ चक्रवर्ती ने बच्चों के साथ लगाया हंसी के तड़का