साहिबगंज में ट्रकों चालकों से अवैध वसूली करने का एक वीडियो वायरल हुआ. मामला संज्ञान में आने के बाद डीजीपी ने जिला पुलिस को जांच करने के आदेश दिए.
साहिबगंजः जिले के मिर्जाचौकी थाना के नाके पर एनएच-80 पर अवैध वसूली का एक वीडियो वायरल हुआ था. बिहार और झारखंड के मिर्जाचौकी बॉर्डर पर बिचौलियों द्वारा रात में प्रति ओवर लोडेड ट्रक से अवैध रूप से पैसे की उगाही की जा रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी ने मामले को संज्ञान में लिया और कार्रवाई के आदेश दिए.
एनएच-80 पर एक बिचौलिया द्वारा प्रति ट्रक 200 से 300 रुपये की वसूली की जा रही थी. मामले में एक ड्राइवर ने बताया कि रुपये नहीं देने पर मारा-पीटा जाता है. अब तो प्रति ट्रक 700 रुपया लेने लगे हैं. रोजाना 500 से अधिक ट्रक इस बॉर्डर से पास करते हैं और रोजाना लाखों रुपये की उगाही होती है. मामले को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश जारी किया. आदेश के बाद पुलिस कार्रवाई को लेकर रेस हुई है.
सम्बंधित समाचार
हिंद क्लब न्यू रानीकुदर 2024 श्री श्री दुर्गापूजा हेतु पंडाल का खूंटी पूजा संपन्न हुआ
तोड़ फोड़ की राजनीति में विश्वास करती है बीजेपी – डॉ. अजय कुमार
मोटू पतलू कमेडी नाईट में सौरभ चक्रवर्ती ने बच्चों के साथ लगाया हंसी के तड़का