झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पोषण के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक

सरायकेला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में पोषण अभियान जिला अभिकरण समिति की बैठक हुई. इस दौरान बच्चों और माताओं को जागरूक करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सेविका सहायिका के माध्यम से सभी प्रखंडों में सीडीपीओ द्वारा डोर टू डोर जागरूकता कार्यक्रम कराने का सुझाव दिया गया.

सरायकेला: उपायुक्त कार्यालय के सभागार में उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में पोषण अभियान जिला अभिकरण समिति की बैठक हुई. पोषण अभियान के तहत हो रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी ने जिले में पोषण अभियान के तहत हो रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी.
जिला परिषद अध्यक्ष ने बच्चों और माताओं को जागरूक करने के लिए सेविका सहायिका के माध्यम से सभी प्रखंडों में सीडीपीओ द्वारा डोर टू डोर जागरूकता कार्यक्रम कराने का सुझाव दिया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने जिले में प्रखंड स्तर पर पोषण आहार के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी, जिस पर उपायुक्त ने जमीनी स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम करा छात्र और माताओं को पोषण की जानकारी और आहार वितरण कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि सभी महिला पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण दिया जाए. और प्रशिक्षण प्राप्त कर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को प्रशिक्षित करेंगी सही पैमाने से कुपोषित बच्चों का आंकलन कर एमटीसी के माध्यम से पोषक भोजन उपलब्ध कराएंगी. उन्होंने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र अंतर्गत टीकाकरण का कार्य ससमय पूर्ण करें. जहां आंगनबाड़ी केंद्र नहीं हैं, वहां पूर्व के बने स्कूल या अन्य सरकारी भवन जो क्रियाशील नहीं है उसको नामित कर अनुशंसा करने का निर्देश दिया.
स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पीएचडी, जेएसएलपीएस और पंचायती राज को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम स्तरीय स्वास्थ्य और पोषण की उन्नति की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, स्वास्थ्य विभाग से डॉ जुझार मांझी, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी और सभी सीडीपीओ उपस्थित थीं.