झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दिसंबर से ठेकेदार लेंगे पार्किंग शुल्क, पार्किंग स्थल पर जेएनएसी दो दिन में लगाएगा सीसीटीवी- बैरिकेडिंग

जमशेदपुर। जेएनएसी के अधीन बिष्टुपुर, साकची व कदमा पार्किंग स्थल में ठेकेदाराें काे शुल्क वसूली के लिए इस सप्ताह हैंडओवर करने की तैयारी कर ली है। सभी पार्किंग ठेकेदाराें के साथ जेएनएसी का एग्रीमेंट हाे चुका है। ठेकेदाराें ने अग्रिम राशि व बैंक गारंटी भी जमा कर दी है, जिसकी जांच जेएनएसी की कर रही है। एक दिसंबर से जेएनएसी के अधीन पार्किंग स्थल काे ठेकेदाराें काे साैंपा जाएगा। एक दिसंबर से पार्किंग शुल्क की वसूली ठेकेदाराें के अधीन हाेगी। वहीं जेएनएसी की ओर से पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी व बैरिकेडिंग का काम भी एक दाे दिनाें में शुरू हाेगा।

वाहन चाेरी व पार्किंग ठेकेदाराें की मनमानी राेकने के लिए पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी व घेराबंदी की जा रही है। पार्किंग ठेकेदार सुधांशु ओझा ने कहा – बिना सीसीटीवी व बैरिकेडिंग के पार्किंग स्थल से शुल्क की वसूली शुरू नहीं करेंगे। जेएनएसी के साथ एग्रीमेंट हाे गया है। अब जेएनएसी काे सभी शर्त पूरा करते हुए पार्किंग स्थल हैंडओवर करना है।