झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश का फर्जी सर्टिफिकेट लेकर आर्मी बहाली में शामिल होने आए छह अभ्यर्थी गिरफ्तार

नईदिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश का फर्जी सर्टिफिकेट लेकर आर्मी बहाली में शामिल होने आए छह अभ्यर्थी गिरफ्तार

*रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रही आर्मी बहाली में फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए बहाल होने की कोशिश करते छह अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। सभी के पास से दिल्ली बिहार और मध्य प्रदेश की जाली सर्टिफिकेट बरामद की गई है
रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहे आर्मी बहाली में फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए बहाल होने की कोशिश करते छह अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। सभी के पास से दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश की जाली सर्टिफिकेट बरामद की गई है। सेंट्रल कमांड मिलिट्री इंटेलिजेंस की रांची शाखा को सूचना मिली थी कि फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए कुछ अभ्यर्थी बहाल होने की कोशिश कर रहे हैं। इस सूचना पर इंटेलिजेंस की टीम ने सभी अभ्यर्थियों को दबोच लिया। हालांकि उनके पकड़े जाने पर उन्हें सर्टिफिकेट देने वाले दलाल फरार हो गए
इन अभ्यर्थियों को बिहार और मध्य प्रदेश के दलालों ने फर्जी सर्टिफिकेट मुहैया कराते हुए सेना में बहाली का झांसा दिया था। इनसे मोटी रकम की वसूली भी की थी। हालांकि अभ्यर्थी सब कुछ जानते हुए भी फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए बहाल होने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल सभी को पकड़कर लालपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया है एफआईआर दर्ज करवाने की प्रक्रिया चल रही है।
फर्जी सर्टिफिकेट के साथ पकड़े गए अभ्यर्थियों ने बताया है कि सभी दलालों के झांसे में आकर बहाल होना चाहते थे। सर्टिफिकेट के एवज में किसी से 5 हजार, तो किसी से 10 हजार तक लिए गए थे। नौकरी लगने के बाद लाखों रुपये देने की बात तय हुई थी। उनका सर्टिफिकेट बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली और श्री नारायणपुर मथुरापुर बिहार से बनाया गया था। पुलिस सभी दलालों के बारे में भी पता लगा रही है।

*============*
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कांटाटोली के कुरैशी मुहल्ला स्थित इदरीश कॉलोनी में अल कुरैश तालीमी मिशन स्कूल एवं मदरसा निर्माण हेतु आधारशिला रखी इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा ऐसा मदरसा का मॉडल पहले नहीं देखा है। यह निश्चित रूप से झारखण्ड के लिए आदर्श के रूप में स्थापित हो। यह प्रयास होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी जिम्मेदारी के साथ मुझे मजबूती के साथ खड़ा रहना पड़ता है। मेरा मानना है। काम नहीं रुके। यह मेरी प्राथमिकता है। वैश्विक महामारी का खतरा टला नहीं हैं। हमें सचेत रहकर काम करना है। राज्यवासियों के सहयोग से कोरोना काल में झारखण्ड ऐसा प्रदेश रहा, जहां किसी तरह की अफरा-तफरी नहीं मची। आज मजबूत निर्णय के साथ सरकार अपना कदम बढ़ा रही है। आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूँ। राज्य में रहने वाले समूह और ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव नजर आयेगा। कुरैशी समाज की समस्याओं का समाधान सरकार करेगी। इस मौके पर झारखण्ड राज्य हज कमेटी के चेयरमैन सह विधायक डॉ इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, महुआ माझी और अन्य कई लोग उपस्थित थे।*

*घायल हुईं ममता बनर्जी को ‘पैर, कंधे और गले में’ लगी चोट, दो दिनों के लिए अस्पताल में ही रहेंगी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को ट्वविटर पर उनकी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बाएं पैर में लगे प्लास्टर के साथ नजर आ रही हैं. ममता पर कथित रूप से नंदीग्राम में हमला हुआ था. वह यहां इस महीने होने वाले मतदान के लिए नामांकन पत्र डालने गई थीं.

तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने ममता की तस्वीर शेयर कर बीजेपी पर हमला किया और कहा कि बीजेपी दो मई, रविवार को बंगाल के लोगों की ताकत को देखने के लिए तैयार हो जाओ बीजेपी ने यहां पर पिछले कुछ महीनों में उग्र तरीके से अपनी कैंपेनिंग तेज की है.
ममता बनर्जी ने बुधवार की शाम को कहा था कि नंदीग्राम में उनके साथ कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की की. उनके मुताबिक वह अपनी कार में बैठने जा रही थी, तभी चार-पांच लोगों ने उन्हें उनकी कार की ओर धक्का दिया और उनपर दरवाजा बंद कर दिया. उस वक्त उनके पास कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था.
ममता घटना से प्रभावित नजर आ रही थीं और उन्होने पैर की ओर इशारा कर कहा कि ‘देखो कैसी सूजन आ गई है’. क्या हमला सुनियोजित था, पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘बिल्कुल यह साजिश है. उस वक्त मेरे आसपास कोई पुलिसकर्मी नहीं था.’ मुख्यमंत्री नामांकन पत्र डालने के बाद नंदीग्राम में ही रुकने वाली थीं, लेकिन घटना के बाद उन्हें तुरंत 130 किमी दूर कोलकाता के एक अस्पताल में लाया गया *

.
*तिवारी कॉम्प्लेक्स में मूलभूत सुविधाओं के हनन को लेकर डीसी, एस एस पी, जेएनएसी एवं एसडीओ को सौंपा गया ज्ञापन*

जमशेदपुर: साकची मानसरोवर लाइन स्थित तिवारी कॉम्प्लेक्स में बाथरूम जैसी मूलभूत सुविधाओं के हनन एवं नक़्शा विचलन को लेकर कॉम्प्लेक्स में स्थित दुकान सन्नी इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामी अरविंद सिंह की पत्नी दलजीत कौर एवं अन्य लोगों ने आज डीसी, एस एस पी, जेएनएसी एवं एसडीओ को ज्ञापन देकर अपनी परेशानियों से अवगत कराया और उचित कार्यवाही की माँग करते हुए, बाथरूम की सुविधा उपलब्ध करवाने की गुजारिश की।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए दलजीत कौर ने बताया कि “तिवारी कॉम्प्लेक्स एक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स है जहाँ कई दुकान स्थित है और सभी दुकानदारों के लिए एक बाथरूम भी है किंतु कॉम्प्लेक्स के मालिक गिरीश तिवारी एवं चंचल तिवारी द्वारा उक्त बाथरूम को गोदाम भाड़ेदार प्रकाश सोनी को दे दिया है और वह भाड़ेदार बाथरूम में ताला लगा कर रखा है और किसी को उपयोग नहीं करने दे रहा है। सुबह से शाम तक दुकान में बैठने के दौरान एक महिला होने के नाते बाथरूम की आवश्यकता पड़ती है किंतु वे लोग बाथरूम का उपयोग करने नहीं दे रहे हैं, जिसकी वजह से यूरिन सबंधित मेडिकल प्रॉब्लम से उन्हें जूझना पड़ रहा है। साकची थाना में भी शिकायत करने के बावजूद कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई। उल्टा बिल्डिंग मालिक और भाड़ेदार मिलकर उक्त बाथरूम के आगे दीवार खड़ा करने की कोशिश करके नक़्शा विचलन जैसे अनैतिक कार्य कर रहे हैं।
गौरतलब हो कि भरतीय मानक कार्यालय द्वारा भी व्यावसायिक भवन में बाथरूम एवं पानी को मूलभूत जरूरतों में रखा गया है और इसे उपलब्ध होना अनिवार्य भी माना है, किन्तु यहाँ बिल्कुल उल्टा ही देखने को मिल रहा है। यहाँ तक कि मानवता की दृष्टि से भी एक महिला को बाथरूम उपयोग करने की सुविधा कोई भी दे देता है परन्तु यहाँ मानवता ही शर्मसार हो रही है।*

*भारत में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, चौबीस घंटे में 22 हजार से ज्यादा मामले 𝟭𝟮𝟲 है मौतों का आंकड़ा*

*भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं उनकी धर्म पत्नी रुक्मणी को वर्षगाँठ की बधाई और शुभकामनाए दी