झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दफ्तर-दफ्तर जाकर अधिकारियों को जिंदा होने का सबूत दे रही महिला मुखिया ने कागज पर घोषित कर दिया मृत

दफ्तर-दफ्तर जाकर अधिकारियों को जिंदा होने का सबूत दे रही महिला मुखिया ने कागज पर घोषित कर दिया मृत

रामगढ़ में एक महिला को कागजों पर मृत घोषित कर दिया गया. महिला दफ्तर-दफ्तर जाकर खुद के जिंदा होने का सबूत दे रही है. महिला अधिकारियों को बता रही है कि वह जिंदा है. घर की हालत ऐसी दाल रोटी पर भी आफत आन पड़ी है. आस पड़ोस के लोगों से मांगकर गुजारा कर रही है.
रामगढ़: रामगढ़ में एक महिला सरकारी सिस्टम के मकड़जाल में उलझकर दर-दर भटकने को मजबूर है. सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है. अधिकारियों के सामने खड़े होकर कह रही है-‘देख लीजिए साहब..मैं जिंदा हूं’. दरअसल, चितरपुर प्रखंड के लारीकला पंचायत में रहने वाली सेबुन निशा की डेढ़ साल पहले पेंशन बंद हो गई. महिला मुखिया के पास गई तब पता चला कि उसे मृत घोषित कर दिया गया. घर की हालत ऐसी दाल रोटी पर भी आफत आन पड़ी है. आस पड़ोस के लोगों से मांगकर गुजारा कर रही है.
महिला बताती है कि कई बार ब्लॉक के चक्कर लगाए लेकिन काम नहीं हुआ. मुखिया से भी निवेदन किया लेकिन वहां से भी थक हारकर बैठ गई. निशा का कहना है कि पति की मौत के बाद कुछ सालों तक पेंशन मिलती रही, लेकिन डेढ़ साल पहले अचानक पेंशन मिलना बंद हो गया. गांव के एक शख्स ने पेंशन दोबारा शुरू कराने के लिए आठ सौ रुपए मांगे लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ.
पूर्व मुखिया उमेश नायक कहते हैं कि गांव वालों से महिला के बारे में पूछा तो पता चला कि महिला मर चुकी है. तब महिला का नाम पेंशन लिस्ट से काट दिया. इसमें मेरी कोई गलती नहीं. वर्तमान मुखिया ने एक बार भी महिला के घर जाकर उससे सीधे पूछने की जहमत नहीं उठाई. बस गांव वालों से पूछा और नाम काट दिया. पूर्व मुखिया नायक का कहना है कि मुखिया ने ही लेटर पैड पर महिला को मृत घोषित कर विभाग को सूची सौंपी है. इस मामले में मुखिया पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
चितरपुर बीडीओ उदय कुमार का कहना है कि भौतिक सत्यापन के दौरान मुखिया की तरफ से लाभुक को मृत सूची में शामिल किया गया है. इसी वजह से महिला का नाम पेंशनधारियों की सूची से कट गया. मुखिया को शोकॉज नोटिस भेजा गया है. स्पष्टीकरण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.