झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दीपावली और काली पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चौकस, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

दीपावली और काली पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चौकस, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

जमशेदपुर-: दिपावली और काली पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को लेकर पुलिस प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. पूजा के दौरान सभी थानों के प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगाह रखने को कहा गया है. खासकर रात में सभी थानों के प्रभारी के साथ डीएसपी भी गश्ती करेंगे. साथ ही सादे लिबास में भी जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे. उनकी नजर चप्पे-चप्पे पर रहेगी. विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी.
दिपावली के दौरान किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से सतर्क रहेगा. पुलिस कंट्रोल रुम के अलावा बागबेड़ा स्टेशन टीओपी गोलचक्कर समेत विभिन्न जगहों पर दमकलकर्मियों की तैनाती होगी.
दिपावली और काली पूजा के दौरान शहर भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. इसे लेकर हॉट स्पॉट भी चिन्हित कर लिए गए हैं. साकची, बिष्टुपुर, मानगो, परसुडीह, जुगसलाई के अलावा टेल्को, गोविंदंपुर समेत अन्य क्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग तेज रहेगी.