झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

डीजीपी को लेकर सस्पेंस बरकरार बीजेपी ने कहा- खेला करने में लगी है सरकार बचाव की मुद्रा में जेएमएम

डीजीपी को लेकर सस्पेंस बरकरार बीजेपी ने कहा- खेला करने में लगी है सरकार बचाव की मुद्रा में जेएमएम
झारखंड में नए डीजीपी को लेकर चौदह फरवरी को भी सस्पेंस बरकरार रहा. हेमंत सरकार इसे लेकर कोई फैसला नहीं कर पाई है. इसे लेकर राजनीति भी तेज हो गई है.
रांची: झारखंड का नया डीजीपी कौन होगा इसको लेकर सस्पेंस जारी है. नीरज सिन्हा के कार्यकाल खत्म हुए तीन दिन हो चुके हैं. ऐसे में प्रशासनिक गलियारों में यह बातें चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर नये डीजीपी के नाम पर मुहर क्यों नहीं लग पा रही है. यूपीएससी के पैनल में तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम हैं. 1989 बैच के आईपीएस अजय भटनागर अजय कुमार सिंह और 1990 बैच के अनिल पाल्टा का नाम शामिल है
अजय भटनागर वर्तमान में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई के संयुक्त निदेशक हैं जबकि अजय कुमार सिंह एसीबी के डीजी हैं. अनिल पाल्टा रेल डीजी के रुप में कार्यरत हैं. खास बात यह है कि 16 जनवरी को झारखंड सरकार ने सुप्रीमकोर्ट को हलफनामा देकर बताया था कि यूपीएससी ने राज्य के डीजीपी पद के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के नाम का पैनल भेजा है. इन नामों में किसी एक की नियुक्ति 12 फरवरी तक डीजीपी के रूप में कर ली जाएगी. इसके बावजूद अभी तक कोई नाम पर सहमति नहीं बनी है. गौरतलब है कि नीरज सिन्हा से पहले राज्य में एमवी राव को प्रभारी डीजीपी बनाया गया था.
डीजीपी के नाम पर मुहर लगने में हो रही देरी पर सवाल उठने लगे हैं. विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार को इस बहाने घेरने में लगी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री पर सीधा हमला बोलने में जुटे हैं. भाजपा सांसद आदित्य साहू ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि सरकार डीजीपी को लेकर खेला बेला करने में लगी है. इधर भाजपा के साथ साथ सरकार के सहयोगी दल राजद ने भी मुख्यमंत्री से डीजीपी के नाम की घोषणा जल्द करने का आग्रह किया है. राजद प्रदेश महासचिव डॉ मनोज कुमार ने उम्मीद जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जल्द इस पर निर्णय लेंगे. उन्होंने भाजपा के आरोप को अनरगल बताते हुए राजनीति से प्रेरित होकर आरोप लगाने की बात कही है. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के मनोज पांडे ने भाजपा के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के रांची लौटते ही डीजीपी के नाम पर मुहर लग जायेगी.