झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चतरा में टीएसपीसी नक्सलियों को पुलिस का बड़ा झटका तीन सिलेंडर बम के साथ कमांडर गिरफ्तार

चतरा में टीएसपीसी नक्सलियों को पुलिस का बड़ा झटका तीन सिलेंडर बम के साथ कमांडर गिरफ्तार

चतरा में टीएसपीसी नक्सलियों को पुलिस ने बड़ा झटका दिया है. पुलिस ने तीन सिलेंडर बम के साथ एक कमांडर को गिरफ्तार किया है.
चतरा: पुलिस ने प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित कुंदा और सिमरिया थाना की संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम ने नक्सली साहित्य, दो पुलिस वर्दी और पांच-पांच किलो के तीन शक्तिशाली सिलेंडर बम के साथ संगठन के एक कमांडर को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार नक्सली कमांडर विश्वनाथ गंझू की गिरफ्तारी कुंदा थाना क्षेत्र के अनगड़ा टोला के तिलसलैया जंगल से हुई है. कुंदा थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में संचालित विकास योजनाओं को प्रभावित कर ठेकेदारों से लेवी वसूली की नीयत से टीएसपीसी संगठन के शीर्ष नक्सली नेता कमांडरों के साथ जंगल में बैठक करने वाले हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी टीम का गठन कर अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ था. अभियान के दौरान ही जंगल से नक्सली विश्वनाथ की गिरफ्तारी नक्सली साहित्य और पुलिस वर्दी के साथ हुई है
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर जंगल में ही पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के उद्देश्य से छुपा कर रखा गया पांच-पांच किलो का तीन शक्तिशाली सिलेंडर बम बरामद किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि विश्वनाथ की गिरफ्तारी से संगठन को बड़ा झटका लगा है. टीएसपीसी नक्सलियों के विरूद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा, उन्हें अपने मंसूबों में किसी भी परिस्थिति में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. पूछताछ के बाद नक्सली को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.