झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

छठ महापर्व में नहीं पड़ेगा खलल, आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए बनाए जाएंगे आपदा मित्र

छठ महापर्व में नहीं पड़ेगा खलल, आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए बनाए जाएंगे आपदा मित्र

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित नदी घाटों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की घटना से निपटने के लिए आपदा मित्र बनाए जाएंगे.
जमशेदपुरः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी नदी घाट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नदी घाट पर छठ पर्व को लेकर विशेष व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिये. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि जिले में आपदा मित्र बनाये जाएंगे. जिससे किसी भी आकस्मिक घटना से निपटा जा सके.
जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता छठ पूजा को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित सभी नदी घाट का दौरा किया है. इस दौरान जिला के कई अधिकारी और स्थानीय निकाय के अधिकारी मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को सफाई, बिजली व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. छठ घाटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को छठ घाटों को दुरुस्त कर समतलीकरण करने, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था संबंधित कार्य के अलावा महिला छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम बनाने का निर्देश दिया है.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि सभी घाट में डेंजर जोन को चिह्नित कर बचाव के लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. आस्था और विश्वास के महान छठ पर्व में पूजा करने वालों को कोई परेशानी नहीं हो, इस पर पूरा ध्यान देने को कहा गया है. साथ ही कोविड गाइड लाइन का पालन हो इसके अनुपालन के लिए दिशा निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि जिला में तत्काल किसी भी तरह की घटना घटने पर उससे निपटने के लिए आपदा मित्र बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आस्था के महापर्व को तमाम व्रतधारी स्वच्छता के साथ पूर्ण कर सकें इसको लेकर यह तमाम तैयारियां की जा रही हैं.