जमशेदपुर के पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह में नाबालिग छात्रा से जबरन शारीरिक संबंध बनाने और आपत्तिजनक फोटो स्कूल ग्रुप में वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नाबालिग को रिमांड होम जमशेदपुर, जबकि पीड़ित छात्रा को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार नरेंद्र सिंह आरोपी नाबालिग का दोस्त है और एक स्थानीय स्कूल में नौवीं का छात्र है।
सोमवार को ही घटना : पुलिस इंस्पेक्टर हीरालाल महतो ने बताया कि 19 अक्तूबर सोमवार को नाबालिग छात्रा गांव की दुकान पर सामान खरीदने गयी थी। वहां से घर लौटने के क्रम में जान-पहचान का नाबालिग उसे अपने निमार्णधीन मकान में ले गया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। वहीं, अपने पास रखे दोस्त के मोबाइल से आपत्तिजनक फोटो भी खींचते हुए किसी को नहीं बताने की धमकी दी।
नाबालिग के दोस्त ने फोटो किया वायरल : शुक्रवार को आरोपी नाबालिग के दोस्त 19 वर्षीय नरेंद्र सिंह ने जबरन मोबाइल छीन लिया और आपतिजनक फोटो अपने स्कूल के वाटसएप ग्रुप में वायरल कर दिया। फोटो वायरल के बाद पीड़िता की मां को जानकारी मिली, जिसके बाद मंगलवार को गालूडीह थाना में लिखित शिकायत की गयी।
मामला सामने आते पुलिस ने किया गिरफ्तार :इधर, मामला सामने आते ही गालूडीह थाना प्रभारी विकास कुमार जयसवाल ने कार्रवाई करते हुए फोटो वायरल करने वाले छात्र नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त कर लिया। वहीं, नाबालिग छात्रा को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल जबकि नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया।
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया