झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चीन लाल व पीओके भईल कंगाल…मोदी जी खेलस होली शहर में रिलीज की गई होली गीत ‘56 इंच का पिचकारी’, बिहार-झारखंड के चर्चित गायक अजीत अमन ने दी है आवाज

चीन लाल व पीओके भईल कंगाल…मोदी जी खेलस होली शहर में रिलीज की गई होली गीत ‘56 इंच का पिचकारी’, बिहार-झारखंड के चर्चित गायक अजीत अमन ने दी है आवाज

जमशेदपुर : होली में आपको ढेर सारे गीत मिल जाएंगे लेकिन शहर के कलाकारों ने इस बार एक अलग तरह की होली गीत तैयार किया है, जिसकी सराहना खूब हो रही है। आज साकची गांधी घाट पर ‘56 इंच का पिचकारी’ गीत लांच किया गया। इसे रिलीज करते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इस गीत की विशेषता होली में देशभक्ति दिखाया गया है। इसमें मोदी  की पिचकारी से चीन लाल और पाकिस्तान कंगाल हो गया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं, इस गीत में योगी  की बुलडोजर से भी खूब रंग बरस रहा हैै। शहर के जाने-माने निर्देशक मनोज पांडे ने कहा कि ऐसा होली गीत पहली बार सुनने को मिल रहा है। इस गीत को बिहार-झारखंड के चर्चित गायक अजीत अमन ने गाया है। अजीत अमन ने कहा कि गीत के बोल काफी जोशीले और चीन, पाकिस्तान को संदेश देने वाले हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा एक और होली गीत तैयार किया गया है, जिसकी एडिटिंग चल रही है। अगले दो-तीन दिनों के अंदर उसे भी रिलीज किया जाएगा।

इस गीत में इंजीनियर, शिक्षक और समाजसेवी का भी भूमिका
56 इंच के पिचकारी में इंजीनियर, शिक्षक व समाजसेवी ने अहम भूमिका निभाई है। नेहिष सॉफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमेन अवनीश श्रीवास्तव और शहर के साइंस शिक्षक आलोक राज सिंह ने कहा कि सामाजिक और देश भक्ति से जुड़े गीत संगीत में उनका सहयोग हमेशा मिलेगा। ताकि अच्छे-अच्छे कलाकार आगे बढ़ सकें।

गीत तैयार करने वाले कलाकार
निर्माता : आलोक राज सिंह, शिक्षक, अवनीश श्रीवास्तव, इंजीनियर
गायक : अजीत अमन
गीत : अमित तिवारी
निर्देशक : मनोज पांडे, उदय साहू
संगीत : प्रभाकर पांडे
रिकॉर्डिस्ट और मिक्सिंग मास्टरिंग : रोहित शर्मा
एडिटिंग : उदय लाल
कोरियोग्राफर : सुपर बबलू
डीओपी : रोहित
एक्टर : मनोज यादव, पल्लवी कौर, दीपक मिश्रा, रवि लामाय, बबलू,
सहयोग : एमएम स्टूडियो।