झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चारअवैध पटाखा भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, चार गोदाम सील

जमशेदपुर में अवैध रूप से पटाखा भंडारण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध रूप से रखे पटाखा के चार गोदाम को सील किया गया.
जमशेदपुर: जिले में अवैध रूप से पटाखा का भंडारण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. धालभूम एसडीओ के नेतृत्व में जुगसलाई क्षेत्र में पटाखा बेचने वालों के यहां छापेमारी की गई, जिसमें अवैध रूप से पटाखा रखे चार गोदाम को सील किया गया.धालभूम एसडीओ नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से पटाखा भंडारण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना लाइसेंस के पटाखा रखने वाले चार गोदाम को सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि घनी आबादी वाले इलाकों में पटाखा बेचना गैर कानूनी है. पटाखा के लाइसेंस के लिए अब तक सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं आई है, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.