झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चांडिल डैम से स्वर्णरेखा नदी में कल अतिरिक्त जल प्रवाह छोड़ा गया है

चांडिल डैम से स्वर्णरेखा नदी में कल अतिरिक्त जल प्रवाह छोड़ा गया है. इसके पूर्व 2 अप्रैल को भी जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय के अनुरोध पर चांडिल डैम से नदी में 28 क्युमेक्स पानी छोड़ा गया था. कल भी चांडिल से पानी छोड़ा गया जिसका असर नदी में दिख रहा है.
सरयू राय ने उस समय इस बारे में जल संसाधन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर कहा था कि नदी में जल प्रवाह कम हो जाने से मोहरदा पेयजल परियोजना से जलापूर्ति पर संकट खड़ा हो जाता है. नदी जल में प्रदूषण का प्रभाव बढ़ जाता है, नदी जल में छोटे कीटाणु दिखने लगते हैं जो पेयजलापूर्ति सिस्टम से घरों तक पहुँच जाते हैं. इस समस्या से निपटने का एक ही उपाय है कि मोहरदा पेयजल आपूर्ति स्थल पर नदी में पर्याप्त जल प्रवाह रहे ताकि प्रदूषण और कीटाणु बह जायें.
श्री राय के अनुरोध पर विभागीय सचिव के आदेश से जल संसाधन विभाग के मुख्यालय के मुख्य अभियंता (मोनिटरिंग) ने चांडिल के मुख्य अभियंता को कल लिखित आदेश दे दिया है कि चांडिल डैम से नदी में पर्यावरणीय प्रवाह सुनिश्चित किया जाय. उम्मीद है कि इससे मोहरदा पेयजल परियोजना का ग्रीष्मकालीन संकट समाप्त हो जायेगा और नदी में लगातार अतिरिक्त जल प्रवाह छोडा जाता रहेगा.