झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चाकुलिया प्रखण्ड मुख्यालय प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया

चाकुलिया प्रखण्ड मुख्यालय प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये गये थे एवं निम्नांकित परिसम्पत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र 12 लाभुक, मनरेगा अंतर्गत जाॅबकार्ड 40 लाभुक, सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत मुख्यामंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना 35 लाभुक, वनपट्टा अंतर्गत 10 लाभुक, बाल विकास परियोजना अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना- 1 लाभुक, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना- 2 लाभुक
प्रधानमंत्री मातृत्व बंदना- 2 लाभुक, ट्राय साईकिल – 2 लाभुक, व्हील चेयर- 2 लाभुक
बैसाखी – 2 लाभुक, हियरिंग ऐड- 2 लाभुक, आपूर्ति विभाग द्वारा ग्रीन कार्ड एवं पी0एच0 कार्ड – 5 लाभुक
जे0एस0एल0पी0एस0 अंतर्गत एसएचजी के बीच 42 लाख की राशि वितरित की गई। अव इनकहमज के अंतर्गत 30 अव को 15 लाख की राशि बैंक लिंकेज के तहत् 67 लाख की राषि प्रदान की गई। कृषि विभाग द्वारा बीस के0सी0सी0 का वितरण लाभुकों के बीच किया गया। वन विभाग द्वारा क्षतिपूर्ति मुआवजा पांच लाभुकों के बीच किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में लाभुक उपस्थित थे।
*=============================*